पोको ने कुछ दिनों पहले भारत में अपनी C-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco C51 लॉन्च किया था। पोको सी51 हैंडसेट, जनवरी 2022 में लॉन्च हुए पोको सी50 का अपग्रेड वेरियंट है। अब पोको सी51 स्मार्टफोन को देश में पहली बार सोमवार (10 अप्रैल 2023) को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 13 (Go Edition), मीडियाटेक हीलियो जी36 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जानें नए पोको सी51 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
पोको सी51 स्मार्टफोन को भारत में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च लिया गया है। इसकी कीमत 8499 रुपये है और डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए हैंडसेट खरीदने पर 700 रुपये की छूट मिल जाएगी। लॉन्च ऑफर के तहत सोमवार (10 अप्रैल, 2023) को होने वाली सेल में इस फोन को 7,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। POCO C51 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
पोको सी51 स्मार्टफोन में 6.52 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह एचडी+ रेजॉलूशन सपोर्ट करती है। स्क्रीन 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। डिवाइस के फ्रंट पैनल पर सेल्फी सेंसर के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।
पोको के लेटेस्ट C-Series स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन में ऑक्टा-कोर CPU और ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 (GO Edition) के साथ आता है। कंपनी इस हैंडसेट पर दो साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है। पोको के नए फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। यह फोन स्प्लैश रेजिस्टेंट है और लेदर टेक्स्चर्ड डिजाइन के साथ आता है। Poco C51 स्मार्टफोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ एक सेकंडरी सेंसर है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट भी मिलता है।
POCO C51 को पावर ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.9 × 76.75 × 9.09mm और वज़न 192 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।