Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / Bumper Offer On Car : बस 2 लाख के बजट में फाइनेंस प्लान के साथ खरीद सकते हैं Datsun Go, पढ़ें पूरी डिटेल

Bumper Offer On Car : बस 2 लाख के बजट में फाइनेंस प्लान के साथ खरीद सकते हैं Datsun Go, पढ़ें पूरी डिटेल
Mega Daily News May 03, 2022 11:31 PM IST

भारत में जब सस्ती और लंबी माइलेज वाली कारों की बात चलती है तो सबसे पहले हैचबैक सेगमेंट का नाम लिया जाता है जिसमें कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है। देश में इन माइलेज कारों की शुरुआती कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू है जो 8 लाख रुपये तक जाती है।

इस सेगमेंट में मौजूद तमाम कारों के बीत हम बात कर रहे हैं डैटसन गो कार के बारे में जो अपनी कीमत, स्टाइल और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। डैटसन गो की शुरुआती कीमत 3य26 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 6.51 लाख रुपये हो जाती है। जिसे देखते हुए हम आपको उन ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं जिसमें आप इस कार को आधी से कम कीमत पर घर ले जा सकेंगे।

डैटसन गो पर मिलने वाले ऑफर्स को दिया है सेकेंड हैंड गाड़ियां खरीदने और बेचने वाली अलग अलग वेबसाइट से जिसमें हम आपको बताएंगे बेस्ट ऑफर्स की पूरी डिटेल।

डैटसन गो पर आज का पहला ऑफर DROOM वेबसाइट से मिला है जहां इसका 2018 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस कीमत 1,96,214 रुपये तय की गई है और इसे खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।

दूसरा ऑफर इस डैटसन गो प्लस पर CARWALE वेबसाइट से आया है जहां इसका 2017 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 1.9 लाख रुपये तय की गई है। मगर इसके साथ यहां कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।

डैटसन गो पर आज का तीसरा ऑफर ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है जहां इस कार का 2016 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 1,98,000 रुपये तय की गई है। यहां पर कोई प्लान या ऑफर इस कार के साथ नहीं दिया जा रहा।

(ये भी पढ़ें– )

डैटसन गो पर मिलने वाले इन ऑफर्स को पढ़ने के बाद अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इस कार के इंजन और फीचर्स की डिटेल।

 

डैटसन गो में 1198 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 67.06 बीएचपी की पावर और 104 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

 

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये डैटसन गो कार 20.63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

RELATED NEWS