Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 21 November 2024

Auto and tech

IIT कानपुर की उपलब्धि : इस तकनीक से कोरोना वायरस भी होगा फ़िल्टर, एयर प्यूरीफायर का काम करेगा AC

18 November 2022 11:53 AM Mega Daily News
फिल्टर,आईआईटी,सिस्टम,वैज्ञानिकों,तकनीक,मौजूद,कंपनी,कानपुर,बाजार,समाधान,प्यूरीफायर,कोरोना,वायरस,इनोवेशन,पहुंच,achievement,iit,kanpur,technology,ac,also,work,air,purifier,corona,virus,filtered

सर्दियों के मौसम में धूल और धुएं वाली हवा में सांस लेने को मजबूर लोगों के लिए आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों की टीम एक समाधान लेकर आई है. वैज्ञानिकों ने आपके रेगुलर एसी यानी एयर कंडीशनिंग सिस्टम को एयर प्यूरीफायर में बदलने की तकनीक ईजाद की है. यानी अब आपको अलग से महंगे एयर प्यूरीफायर खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस तकनीक से घर के अंदर शुद्द हवा पाने का जो समाधान निकाला गय़ा है वो किफायती भी है और आज के समय की ज़रुरत भी. 

कैसे काम करेगा एय़र फिल्टर

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने ऐसा एयर फिल्टर तैयार किया है जो घर के अंदर मौजूद दवा से 99% तक प्रदूषण को साफ कर सकता है. और ये काम एसी का फैन मोड "Fan Mode" On करके भी किया जा सकता है. इन एयर फिल्टर्स में “Anti-Microbial Air Purification Technology” एंटी माइक्रोबियल एयर प्यूरिफिकेश सिस्टम लगा है.  

वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि इस सिस्टम से कोरोनावायरस के वेरिएंट्स भी फिल्टर किए जा सकते हैं, यानी अगर हवा में कोरोना का वायरस मौजूद है तो वो भी फिल्टर किया जा सकेगा. दावा तो ये भी किया गया है कि इस सिस्टम की Accuracy यानी सटीक बैठने की गारंटी 99.24% है.

क्या है इस एयर फिल्टर की कीमत

अब आप जानना चाहते होंगे कि ये इनोवेशन आम आदमी तक कब पहुंच जाएगा तो इस पर भी काम शुरु हो चुका है. इस सिस्टम का मार्केटिंग लाइसेंस एक नई स्टार्ट अप कंपनी AiRTH ने हासिल कर लिया है. फिलहाल इसकी कीमत भी केवल 2 हज़ार रुपए ही रखी गई है. प्रोडक्ट का नाम  ‘Clean Air Module’  रखा गया है और ये कंपनी की वेबसाइट पर सेल के लिए मौजूद है. खास बात ये है कि जिस स्टार्ट कंपनी के तहत ये तकनीक बाजार तक पहुंच रही है उस कंपनी को शुरु करने वाले रवि कौशिक आईआईटी मुंबई के छात्र रह चुके हैं. 

इस सिस्टम को Indian Institute of Science, Bangalore  के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर डिजाईन किया गया है. आईआईटी कानपुर के रिसर्चर प्रोफेसर अंकुश शर्मा के मुताबिक इस अविष्कार से लोग कोरोना के खतरनाक वायरस से भी बच सकते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि बाजार में जो एयर फिल्टर मौजूद हैं, उनकी कीमत कम से कम 10 हज़ार रुपए है. उससे भी बड़ी दिक्कत ये है कि लंबे समय के इस्तेमाल के बाद ये एयर फिल्टर ही कीटाणुओं का घर बन जाते हैं, क्योंकि फिल्टर भर जाता है. जबकि आईआईटी की तकनीक से pm 2.5, pm 10, धूल और कीटाणु तक कंट्रोल किए जा सकते हैँ. आईआईटी में प्रोजेक्ट के को रिसर्चर प्रोफेसर अमिताभ बंदोपाध्याय के मुताबिक इस इनोवेशन की ग्लोबल बाजार में असीम संभावनाएं हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News