Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Monday, 09 December 2024

Auto and tech

Apple iPhone 13 की तरह दिखने वाला एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया, जिसकी कीमत भी है काफी कम, जानिए और अधिक

01 June 2022 09:59 AM Mega Daily News
सपोर्ट,लगभग,रुपये,स्मार्टफोन,जिसका,डिज़ाइन,iphone,दिखता,256gb,स्टोरेज,डिवाइस,चार्जिंग,शामिल,उपलब्ध,चुपचाप,new,smartphone,launched,look,like,apple,13,also,costs,much,less,know

LeTV ने चुपचाप कंपनी के घरेलू बाजार चीन में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसका नाम Y1 Pro है, जो एक नया बजट ग्रेड हैंडसेट है. सबसे पहले इसके डिज़ाइन की बात करें तो LeTV Y1 Pro में एक डिज़ाइन है जो कि Apple iPhone 13 मॉडल जैसा दिखता है. यह एक फ्लैट रियर पैनल को सपोर्ट करता है, लेकिन राउंड कॉर्नर्स, कैमरा मॉड्यूल और इमेज सेंसर अलाइनमेंट भी लगभग समान हैं.

LeTV Y1 Pro दिखता है iPhone 13 की तरह

LeTV Y1 Pro एक नॉच डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, जो एक मेटल फ्रेम से घिरा हुआ है. चीनी ब्रांड स्मार्टफोन को एक बजट फ्लैगशिप मॉडल की तरह तैयार किया है. यह फोन काफी सस्ते में मिल रहा है. आइए जानेत हैं LeTV Y1 Pro की कीमत और फीचर्स...

LeTV Y1 Pro Specifications

LeTV Y1 Pro 6.5 इंच का LCD पैनल है जिसका रिजॉल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल है. यह UNISOC टाइगर T310 SoC से लैस है, जो एक 4G सक्षम चिपसेट है. इस प्रोसेसर को 4GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. 4,000mAh का बैटरी पैक डिवाइस को पावर देता है और यह केवल स्टेंडर्ड 10W चार्जिंग और USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करता है.

LeTV Y1 Pro Price

अन्य फीचर्स में शामिल हैं, डुअल कार्ड 4G सपोर्ट, Le OS 9.1,9.5mm मोटाई और वजन में 208 ग्राम. नया डिवाइस कई स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है और 4GB + 32GB मॉडल के लिए 499 युआन (लगभग 5,800 रुपये) से शुरू होता है. 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 699 युआन (लगभग 8,100 रुपये) है.

टॉप एंड 4GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 899 युआन (लगभग 10,500 रुपये) है. यह कई कलर ऑप्शन्स में भी उपलब्ध है, जिसमें एक नीला, सफेद और काला वर्जन शामिल है. प्री-ऑर्डर फिलहाल LeTV Y1 Pro के लिए लाइव हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News