Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Friday, 11 October 2024

Political News

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने राकेश टिकैत को बताया दो कौड़ी का आदमी

24 August 2022 01:49 AM Mega Daily News
टिकैत,मंत्री,किसान,राकेश,केंद्रीय,राज्य,मिश्र,उन्होंने,कौड़ी,वीडियो,कमेंट,दौरान,किसानों,कुमार,भारतीय,union,minister,state,home,ajay,kumar,mishra,teni,asked,rakesh,tikait,told,man,two,pennies

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर टिप्पणी की है। दरअसल, उन्होंने कहा कि टिकैत दो कौड़ी के आदमी हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर लोग कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। विपक्षी दलों के नेताओं ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

टेनी ने दिया ऐसा बयान

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टेनी अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपकी ताकत के दम पर कितने भी राकेश टिकैत जैसे कोई भी आया, कोई कुछ नहीं कर पाया। मैं अच्छे से जानता हूं कि , उसने दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार जमानत जब्त हो गई। मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देता हूं, मैंने अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सही के लिए लड़ रहा हूं और 100 रुपए में एक पैसे का भी गलत काम नहीं किया है।

लोगों के रिएक्शन

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अजय मिश्रा टेनी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि लखीमपुर वाले। समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो के साथ लिखा गया – इसके बाद भी अगर टेनी अपने पद पर बना हुआ है तो ये संपूर्ण जाट समाज और किसानों का अपमान है। यही भाजपा सरकार का चाल चरित्र और निंदनीय चेहरा है। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कमेंट किया कि राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है… बोला, अजय मिश्र टेनी। और खुद?

ललन कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि सुनिए पीएम नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को, जिनके बेटे ने किसानों को पूछना था और जो खुद हत्याकांड के मुख्य अपराधी हैं। सत्ता का नशा इसे कहते हैं, आखिर ऐसे अपराधी को जेल में डालेंगे? धीरेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘ अन्नदाताओं की तुलना कुत्तों से करने वाले व भारतीय किसान के नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बोल रहे हैं केंद्रीय मंत्री। मंत्री जी यह वही टिकैत हैं, जिन्होंने आपके आका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, आप किस खेत की मूली हो? जितेंद्र गौतम नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा – एक मंत्री की कैसी भाषा शैली है?

राकेश टिकैत ने अजय मिश्र टेनी को जेल भेजे जाने की मांग की है

लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों किसान नेता राकेश टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा के 33 किसान संगठनों के नेताओं के साथ सरकार से मांग की थी कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी को बर्खास्त किया जाए और एमएसपी पर कमेटी बनाई जाए। 3 दिन से ज्यादा चलने वाले इस धरना प्रदर्शन के दौरान टिकैत ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे भी वापस लिए जाएं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News