Mega Daily News
Breaking News

Political News / ओवैसी के घर पर अज्ञात लोगों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने की मामले की छानबीन

ओवैसी के घर पर अज्ञात लोगों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने की मामले की छानबीन
Mega Daily News February 20, 2023 08:46 AM IST

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमला किया गया है. हमला दिल्ली में अशोका रोड स्थित आवास पर हुआ है. घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वारदात के बाद ओवैसी के घर पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं. शिकायत के मुताबिक, जब ओवैसी रात में घर लौटे तो देखा कि उनके घर पर शाम को पत्थरबाजी हुई है.

ओवैसी के घर पर अज्ञात लोगों ने फेंके पत्थर

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पत्थर फेंके जाने की वजह से असदुद्दीन ओवैसी के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं. वारदात के बाद ओवैसी ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में ओवैसी ने कहा कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की है.

रविवार शाम ओवैसी के आवास पर पत्थरबाजी

पुलिस को दी गई शिकायत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये हमला रविवार शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर हुआ. वारदात की खबर मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. एडिशनल डीसीपी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

RELATED NEWS