मनीष सिसोदिया इस वक्त सीबीआई जांच के घेरे में हैं। उनके घर पर सीबीआई छापेमारी भी कर चुकी है। AAP का दावा है कि जल्द ही सीबीआई उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोपों और उस पर मचे बवाल पर डीडी न्यूज पर एक डिबेट शो आयोजित किया गया, जिसके नाम को लेकर आप सांसद संजय सिंह भड़क गए!
संजय सिंह ने डीडी न्यूज के इस प्रोग्राम के ट्वीट को शेयर कर लिखा कि डीडी न्यूज तो कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करती थी। आप एक सरकारी चैनल हैं, आपको अपनी निष्पक्षता कायम रखनी चाहिये। उम्मीद करता हूं कि सदन में मेरे सवालों का जवाब ज़रूर देगा डीडी न्यूज का प्रशासन।
बता दें कि डीडी न्यूज के कार्यक्रम दो टूक कार्यक्रम का नाम ‘आप के पाप’ रखा गया। इसी पर संजय सिंह ने आपत्ति जताई। इस शो के एंकर पत्रकार अशोक श्रीवास्तव हैं। डीडी न्यूज के शो को लेकर मचे बवाल और संजय सिंह के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
महेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि निश्चिंत रहो, तुम्हारे हर सवाल का जवाब दिया जाएगा लेकिन तुम भी जनता और लोगों के सवालों का जवाब दो। फिलहाल तो आप जांच एजेंसियों के ही जवाब दे दो, वही ही काफी है और हां, देश की जनता मूर्ख नहीं है। अभिषेक सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि आप भाषा और मर्यादा की बात करोगे? जो राज्यसभा में सभापति टेबल पर चढ़कर सरकारी कागज फाड़ता हो, तू-तड़ाक बोलता हो।
ईश्वर नाम के यूजर ने लिखा कि पाप तो ये मीडिया वाले कर रहे हैं, ये इतने अंधे हो गये हैं कि सच इनको नजर नहीं आ रहा। यदि ‘आप’ पार्टी गलत रहती तो दिल्ली आज इतना विकसित नहीं होता। एक यूजर ने लिखा कि राज्यसभा का सदस्य तो सभापति पर कागज का गोला भी तो नहीं फेंकता, अपने क्यों फेंका था?
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं। जब सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की है तो आप नेता भाजपा और सरकार पर भड़क गये हैं। आप नेताओं का कहना है कि भाजपा, अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से डर गई है। यही वजह है कि अब वह AAP के पीछे पड़ी हुई है।