Mega Daily News
Breaking News

Political News / सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम के रूप में शपथ से पहले प्रतिभा सिंह का बयान सामने आया

सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम के रूप में शपथ से पहले प्रतिभा सिंह का बयान सामने आया
Mega Daily News December 11, 2022 04:11 PM IST

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज (रविवार को) दोपहर 1.30 बजे कांग्रेस (Congress) नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) सीएम के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम के तौर पर मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और कई मंत्री शपथ लेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) की पत्नी और प्रदेश कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) भी सीएम पद की दावेदार थीं, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने सुक्खू को सीएम बनाने का फैसला किया है. सुक्खू के शपथ ग्रहण से पहले प्रतिभा सिंह का बयान सामने आया है और उन्होंने कहा है कि वो शपथ ग्रहण में जरूर जाएंगी.

प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने कहा है कि मुझे सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं होना चाहिए. मैं जरूर जाऊंगी. वो आज सीएम पद की शपथ ले रहे हैं, वहां मौजूद रहना मेरी ड्यूटी है.

हिमाचल सीएम का शपथ ग्रहण आज

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज़ मैदान में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कुल 68 सीटों में से 40 सीटें जीती हैं. वहीं, बीजेपी ने 25 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस के पास हिमाचल विधानसभा में बहुमत है.

चौथी बार के MLA आज लेंगे सीएम पद की शपथ

आलाकमान का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे रहीं प्रतिभा सिंह ने कहा कि हम शीर्ष नेतृत्व के फैसले को कबूल करते हैं. जान लें कि 4 बार के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हिमाचल प्रदेश 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वहीं, 60 साल के मुकेश अग्निहोत्री भी डिप्टी पद की शपथ लेंगे. वो भी चार बार से विधायक हैं.

RELATED NEWS