Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Tuesday, 28 January 2025

Political News

अब इस सपा सांसद के बिगड़े बोल, कहा-भारत न हिंदू राष्ट्र था और न कभी होगा

17 February 2023 09:28 AM Mega Daily News
हिंदू,राष्ट्र,पार्टी,सांसद,shafiqur,rahman,barq,विवादित,शफीकुर्रहमान,उन्होंने,बल्कि,महामंडलेश्वर,hindu,rashtra,तिवारी,words,sp,mp,deteriorated,said,india,neither,nation,ever

समाजवादी पार्टी के नेताओ में सनातन धर्म का अपमान करने की होड़ लगी हुई है. अभी तक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ही रामचरितमानस के बहाने हिंदू धर्म को टारगेट कर रहे थे. अब विवादित नेता और पार्टी के संभल जिले से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) भी इस दौड़ में उतर आए हैं. उन्होंने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि हिंदुस्तान न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न ही कभी हिंदू राष्ट्र बन सकेगा. बर्क ने दावा किया कि केवल मुसलमान ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान में रहने वाले लोग बाकी लोग भी कभी हिंदू राष्ट्र स्वीकार नही करेंगे.

'दुनिया में असली मजहब केवल इस्लाम'

समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क (Shafiqur Rahman Barq) के जहरीले बोल केवल यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने कहा कि दुनिया में असली मजहब केवल इस्लाम है, जिसे अल्लाह ने बनाया है. बाकी सब बाद में पैदा हुए पंथ हैं. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि कुरान शरीफ दुनियावी नहीं बल्कि आसमानी किताब है, जिससे करोड़ों लोग आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं. इस किताब में कोई बदलाव नहीं हो सकता और जो ऐसा करने की सोचेगा, उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. 

'भारत न हिंदू राष्ट्र था और न कभी होगा'

शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि साधु संतो को इस्लाम धर्म पर टिप्पणी करने और फतवे देने का कोई हक नहीं है. सपा सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्र नंद गिरी के भारत को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) घोषित किए जाने के बयान पर भड़कते हुए बयान देकर कहा कि भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न हिंदू राष्ट्र है और न ही कभी हिंदू राष्ट्र बन सकेगा. देश के मुसलमान ही नहीं बल्कि भारत में रहने वाले अन्य लोग भी भारत को हिंदू राष्ट्र के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे. 

'ऐसे लोग और कुछ नहीं कर सकते'

बर्क के इस बयान पर उत्तराखंड में रुड़की के जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतीन्द्र नंद गिरी ने प्रतिक्रिया दी है. महामंडलेश्वर ने कहा कि बर्क (Shafiqur Rahman Barq) जैसे लोग सिर्फ विवादित बयान ही दे सकते हैं, वे और नहीं कर सकते. इन लोगों में कोई ताकत नहीं है. इनके सामने ही अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. कश्मीर से धारा 370 भी हटा दी गई है. अब आगे देश भी हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनेगा. 

भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र: मनोज तिवारी

वहीं दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारत तो पहले से ही मूलतः हिन्दू राष्ट्र (Hindu Rashtra) है. हमारी संस्कृति पूरब से पश्चिम तक एक है. केवल भाषा ही भिन्न है. ये बहुत लोगों का मत हो सकता है, इसे तूल देने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि हम संविधान का पालन करते हैं और उसी को अपना मार्गदर्शक मानते हैं. खजुराहो के होटल में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में मनोज तिवारी ने यह बयान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के बयान पर दिया. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News