Mega Daily News
Breaking News

Political News / सभी विपक्षी नेताओं को नितीश ने बताया 2024 में बीजेपी को हराने का मूलमंत्र

सभी विपक्षी नेताओं को नितीश ने बताया 2024 में बीजेपी को हराने का मूलमंत्र
Mega Daily News September 25, 2022 09:00 PM IST

हरियाणा के फतेहाबाद में रविवार को विपक्ष के बड़े-बड़े नाम एक ही मंच पर नजर आए. मौका था पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल की 109 वीं जयंती समारोह का. एनसीपी प्रमुख शरद पवार, जेडी (यू) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिरोमणि अकाली दल के एसएस बादल और माकपा के सीताराम येचुरी समारोह में शामिल हुए. ये सभी आईएनएलडी के अध्यक्ष ओपी चौटाला के निमंत्रण पर यहां पहुंचे थे.

इस मौके पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘बिहार में आज 7 पार्टियां एक साथ काम कर रही हैं. उनके पास (बीजेपी) 2024 का चुनाव जीतने का कोई मौका नहीं है.’

‘तीसरे मोर्च का सवाल नहीं’

नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैं पीएम उम्मीदवार नहीं हूं; तीसरे मोर्चे का सवाल नहीं, कांग्रेस समेत एक मोर्चा हो, तो हम 2024 में भाजपा को हरा सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस सहित सभी दलों से एक साथ आने की अपील करूंगा और तभी वे (भाजपा) 2024 के लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हारेंगे.’

‘अब कोई एनडीए नहीं है’

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मौके पर एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अब कोई एनडीए नहीं है; शिवसेना, अकाली दल, जेडी (यू) जैसे भाजपा सहयोगियों ने लोकतंत्र को बचाने के लिए इसे छोड़ दिया है.’

‘सभी के लिए काम करने का समय आ गया’

एनसीपी चीफ शरद पवार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘2024 में सरकार परिवर्तन सुनिश्चित करने की दिशा में सभी के लिए काम करने का समय आ गया है.’ उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा,  ‘किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन सरकार ने बहुत लंबे समय तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया.सरकार ने किसान नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने का वादा किया, लेकिन पूरा नहीं किया.’

RELATED NEWS