देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आज कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। कांग्रेस ने आज देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है। कांग्रेस कार्यकर्ता आज देश के कई हिस्सों में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम सांसद भी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस सांसद संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकालेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस पीएम आवास का घेराव भी करेगी।
कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। कांग्रेस भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर विपक्ष को दबाना चाहती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है।