Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Wednesday, 11 September 2024

Political News

देश चलने के लिए असदुद्दीन ओवैसी को चाहिए एक कमजोर प्रधानमंत्री

11 September 2022 11:52 AM Mega Daily News
ओवैसी,प्रधानमंत्री,कमजोर,जरूरत,शक्तिशाली,उन्हें,प्रमुख,owaisi,खिचड़ी,सरकार,सिस्टम,इंडिया,मजलिसएइत्तेहादुल,मुस्लिमीन,हैदराबाद,,asaduddin,needs,weak,prime,minister,run,country,pm

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भाजपा (BJP) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि भारत को अब एक कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है। हमने एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री देखा है, अब हमें एक कमजोर पीएम की जरूरत है ताकि वह कमजोरों की मदद कर सके। एक शक्तिशाली पीएम केवल शक्तिशाली की मदद कर रहा है। देश को एक 'खिचड़ी' (बहुदलीय) सरकार की भी जरूरत है।'

'306 सांसद, फिर भी कहते हैं सिस्टम काम नहीं करने देता'

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी (AIMIM Chief Owaisi) ने आगे कहा, 'भाजपा के पास करीब 306 सांसद हैं, लेकिन पीएम अब भी शिकायत करते हैं कि सिस्टम उन्हें काम नहीं करने देता... गरीबों, किसानों और युवाओं की मदद करने के लिए आप और क्या ताकत चाहते हैं? बेहतर होगा कि एक 'खिचड़ी' सरकार बने और एक कमजोर पीएम सत्ता में आए, ताकि देश के गरीबों को फायदा हो सके।'

'देश उन्हें देख रहा है'

ओवैसी ने कहा, 'जब हम अल्पसंख्यक समुदायों के विकास और उनके लिए न्याय की बात करते हैं, तो हमारे खिलाफ बकवास की जाती है। यह एक तरह से पाखंड है कि आज धर्मनिरपेक्षता के विशेषज्ञ के रूप में पेश करने वाले तय करेंगे कि कौन धर्मनिरपेक्ष है और कौन साम्प्रदायिक। देश उन्हें देख रहा है।'

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News