केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है। शाह ने विरोधी दलों पर निशाना भी साधा है। अमित शाह ने कहा कि बीते आठ सालों में मोदी सरकार ने समावेशी और सभी तक पहुंचने वाली सरकार दी। शाह ने इस दौरान पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में नीतिगत पंगुता थी, जिसके कारण कई घोटाले हुए।
बता दें कि शाह देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित 'संकल्प से सिद्धि' कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'बीते आठ सालों में पीएम मोदी ने सर्व स्पर्शी, सर्व समावेशी सरकार दी है। देश में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां सुधार नहीं हुए और हमने पूरे समाज की भलाई की शपथ ली है।'
अप्रत्यक्ष रूप से पूर्ववर्ती यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि 2014 से पहले एक समय था जब नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं माना जाता था, क्योंकि हर मंत्री का मानना था कि वह खुद प्रधानमंत्री है। शाह ने आगे कहा कि तब देश में नीतिगत पंगुता थी और 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए थे। शाह ने ये भी कहा कि उस समय घोर पूंजीवाद और महंगाई चरम पर थी।
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर शाह ने कहा कि इन घटनाक्रमों ने देश को बहुमत के साथ सरकार बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।1