Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Investment

जोमैटो बदलने जा रहा अपने ब्रांड का नाम, जानिए क्या होगा जोमैटो का नया नाम

03 August 2022 01:42 AM Mega Daily News
कंपनी,जोमैटो,अलगअलग,कारोबार,यूनिट,zomato,स्टार्टअप,बदलने,डिलिवरी,पैरेंट,गौरतलब,ब्लिंकिट,शानदार,दीपिंदर,इटरनल,,going,change,brand,name,know,new

इंडियन स्टार्टअप जोमैटो लिमिटेड (Zomato Limited) बहुत कुछ बदलने जा रही है. खबर आ रही है कि फूड डिलिवरी कंपनी का मैनजमेंट एक पैरेंट कंपनी बना सकता है. दरअसल, कंपनी को संभालने के लिए अलग-अलग सीईओ भी रखे जाने की खबर है. जोमैटो अपने प्रमुख कारोबार के नेतृत्व के लिए चार सीईओ की नियुक्ति कर रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल 2021 में जोमैटो का आईपीओ आया था और कंपनी ने हाल ही में क्विक डिलिवरी कंपनी ब्लिंकिट का भी अधिग्रहण किया है. नाम बदलने के विचार की खबर के बाद आज कंपनी के शेयर में भी शानदार तेजी दिखी है.

जानिए क्या होगा जोमैटो का नया नाम?

गौरतलब है कि दीपिंदर गोयल पैरेंट कंपनी को री-ब्रांड करने का प्लान बना रहे हैं और जोमैटो का नाम बदलकर 'इटरनल' रखे जाने की खबर आ रही है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, जोमैटो का नया नाम 'इटरनल लिमिटेड' (Eternal) रखा जा सकता है. एंट ग्रुप कंपनी टेमासेक होल्डिंग्स पीटीई और गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक द्वारा सपोर्टेड कंपनी जोमैटो ने एक इंटरनल मेमो में कहा है कि वह किराना-डिलीवरी स्टार्टअप ब्लिंकिट की डील के बाद अब ऐसी यूनिट तैयार कर रहा है जिसके लिए कम से कम चार अलग-अलग सीईओ रखे जाएंगे. लेकिन ये सारे यूनिट एक साथ मिल कर काम करेंगे. आपको बता दें कि कंपनी के पास हाइपरप्योर नाम से बिजनेस-टू-बिजनेस यूनिट भी है, जो रेस्टोरेंट के लिए सामग्री और रसोई उपलब्ध कराती है.

बड़ी प्लानिंग में है Zomato

Zomato के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कर्मचारियों के साथ एक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'हमारे प्रत्येक कारोबार (जैसे जोमैटो, ब्लिंकिट, हाइपरप्योर और फीडिंग इंडिया) चलाने के लिए अलग-अलग चार सीईओ होंगे। सभी एक-दूसरे के साथियों के रूप में काम करेंगे, और एक होकर काम करेंगे। कारोबार को विस्तार करने के लिए एक सुपर-टीम तैयार की जाएगी.' गोयल ने कहा, 'आज से, हम इस बड़े संस्थान को "Eternal" कहने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह नाम अभी इंटरनल ही रहेगा. हालांकि अब तक इसके लिए कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कंपनी के भीतर नए नाम 'इटरनल' का इस्तेमाल शुरू हो गया है. जल्द ही आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा हो सकती है.

किस नाम से ट्रेड करेगा शेयर?

इसके अलावा कंपनी ने अपने इंटरनेल मेल में यह भी कहा है कि हम अपनी कंपनी का नाम Zomato Ltd. से Eternal Ltd. कर देंगे. साथ ही अपने स्टॉक टिकर को भी ETERNAL में बदल देंगे.' कंपनी के इस ऐलान के बाद इसके शेयर में 20 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News