Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 21 November 2024

Investment

वर्ल्ड बैंक ने दूसरे देशों से अच्छा रहा प्रदर्शन रहने के बाद भी घटाया भारत का ग्रोथ रेट अनुमान

07 October 2022 01:25 AM Mega Daily News
देशों,वृद्धि,अनुमान,भारतीय,अर्थव्यवस्था,फीसदी,तुलना,अच्छा,प्रदर्शन,उन्होंने,वर्ल्ड,रिपोर्ट,अंतरराष्ट्रीय,मजबूत,वित्त,,despite,good,performance,compared,countries,world,bank,reduced,indias,growth,rate,estimate,even,performing,better

वर्ल्ड बैंक ने बड़ा झटका दिया है. विश्व बैंक ने बृहस्पतिवार को बिगड़ती ग्लोबल स्थिति का हवाला देते हुए भारत के वृद्धि दर (Indian economic Growth) के अनुमान को घटा दिया है. ताजा अनुमानों के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था वित्तवर्ष 2022-23 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी. जोकि जून 2022 के अनुमान से एक फीसदी कम है. 

जारी की गई रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और World Bank की वार्षिक बैठक से पहले जारी रिपोर्ट में बैंक ने कहा कि भारत में दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में पुनरुद्धार मजबूत है. बीते वित्त वर्ष के दौरान भारत की वृद्धि दर 8.7 फीसदी रही थी. 

अन्य देशों की तुलना में अच्छा रहा प्रदर्शन

दक्षिण एशिया के लिए वर्ल्ड बैंकके मुख्य अर्थशास्त्री हैंस टिमर ने पीटीआई-भाषा से कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने दक्षिण एशिया के अन्य देशों की तुलना में मजबूत वृद्धि दर्ज कर अच्छा प्रदर्शन किया है. कोविड के पहले चरण में तेज संकुचन से जोरदार वापसी की है.

भारत के ऊपर नहीं है कोई विदेशी कर्ज

उन्होंने कहा कि भारत के ऊपर कोई बड़ा विदेशी कर्ज नहीं है. इस तरफ से उसे कोई समस्या नहीं है, और उसकी मौद्रिक नीति विवेकपूर्ण रही है. भारतीय अर्थव्यवस्था ने विशेष रूप से सेवा क्षेत्र और विशेष रूप से सेवा निर्यात में अच्छा प्रदर्शन किया है.

क्यों घटाया है अनुमान?

उन्होंने कहा है कि इसके बावजूद हमने चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमान को घटाया है क्योंकि भारत और सभी अन्य देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय वातावरण बिगड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही कई देशों के लिए कमजोर है और भारत में भी अपेक्षाकृत कमजोर रहेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News