बिटक्वाइन (Bitcoin) क्रिप्टोकरेंसी इस वक्त 19,987.91 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. इसमें इस वक्त 2.56 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है. इस रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 381.59 बिलियन डॉलर है. बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी की हाईएस्ट कीमत 20,731 डॉलर और न्यूनतम कीमत 19,781.50 डॉलर रही है. अगर 1 जनवरी से लेकर अब तक के इसके रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को एक साल में 56.74 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है. बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 68,990.90 डॉलर रही है.