निवेश. शेयर बाजार से निवेशकों को मोटा मुनाफा हो रहा है. आज हम आपको एक ऐसे शुगर स्टॉक के बारे में बताते हैं, जिसका भाव पिछले एक साल में 32 रुपये से बढ़कर 100 रुपये के लेवल को पार कर गया है. इस शेयर ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. पिछले 6 महीनों में शेयर ने 100 फीसदी से ऊपर का रिटर्न दिया है.
इस शुगर स्टॉक का नाम Ugar Sugar Works Limited है. पिछले 5 कारोबारी सत्र में भी शेयर में मामूली बढ़त देखने को मिली है, लेकिन अगर पिछले एक महीने का चार्ट देखें तो 5 दिसंबर को शेयर का भाव 90.20 रुपये के लेवल पर था और एक महीने में स्टॉक 15.30 फीसदी बढ़कर 104 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है.
पिछले 6 महीने का चार्ट देखें तो ये शेयर 5 जुलाई को 51.45 रुपये के लेवल पर था. 6 महीने में शेयर का भाव 100 फीसदी से भी ज्यादा चढ़ गया है. यानी इस अवधि में स्टॉक में 52.55 रुपये की तेजी देखने को मिली है.
पिछले एक साल पहले की बात करें तो इस अवधि में शेयर में 220 फीसदी की ग्रोथ आई है. 5 जनवरी 2022 को शेयर का भाव 32.30 रुपये के लेवल पर था. एक साल में शेयर की कीमत 71.70 रुपये बढ़ा है. इस शेयर ने निवेशकों के 1 लाख रुपये को सिर्फ एक साल में 3 लाख बना दिया है.