Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Tuesday, 11 February 2025

Investment

इस शेयर ने बनाया करोड़पति, 36 पैसे से 80 रुपये पर पहुंचा, अब भी हैं इसमें दम

17 April 2022 10:09 PM Mega Daily News
रिटर्न,स्टॉक,ज्यादा,कॉर्पोरेशन,लिमिटेड,बीएसई,8035,रुपये,पिछले,महीने,लेकिन,जबरदस्त,जानते,जिसने,निवेशकों,,stock,made,millionaire,reached,80,rupees,36,paise,still,power

शेयर बाजार में जोखिम जरूर होता है लेकिन प्रॉफिट भी जबरदस्त होता है. पेनी स्टॉक में सबसे ज्यादा रिस्क होता है लेकिन अगर कोई स्ट्रॉंग फंडामेंटल वाला स्टॉक मिल जाए तो निवेशक झटके में मालामाल हो जाते हैं.  आइए आज जानते हैं एक ऐसे ही पेनी स्टॉक के बारे में जिसने महज एक साल के भीतर निवेशकों को करोड़पति बना दिया.

एक साल में 50 हजार को बना दिया 1.11 करोड़ 

आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. जबरदस्त रिटर्न देने वाले इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation). यह वित्तीय वर्ष 2022-2023 के आशान्वित मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stocks) में से है. कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (Kaiser Corporation Share Price) ने महज एक साल में 22,219 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अब भी इस शेयर में दम दिख रहा है क्योंकि इस शेयर ने इस साल भी अब तक 2,651 फीसद से ज्यादा का रिटर्न (High Return Stock) दिया है.

आइए जानते हैं इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर की हिस्ट्री शानदार है. 5 मई 2021 को बीएसई (BSE) पर यह प्रति शेयर 36 पैसे पर था जबकि अभी ये 80.35 रुपये (13 अप्रैल 2022 बीएसई का बंद भाव) पर है. यानी इस अवधि मे इसने 22,219.44% का तगड़ा रिटर्न दिया है. अब बात करते हैं पिछले छह महीने की तो इस शेयर ने 44 पैसे (18 अक्टूबर 2021 को बीएसई पर बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये तक का सफर तय किया है. इस दौरान इस शेयर ने 18,161.36% का रिटर्न दिया.

अब भी है दम

अब बात इस साल की करें तो अब तक इसने 2,651.71% का रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में भी इस शेयर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33.70 (17 मार्च 2022 BSE का बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये पर आ गया. यानी एक महीने में इसने 138.43% का रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, अगर आप अब भी इसमें दांव लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं क्योंकि पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 21.37% ऊपर गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News