Mega Daily News
Breaking News

Investment / अडानी ग्रुप का यह शेयर करेगा मालामाल!, अगले 6 महीने में ₹2800 प्रति शेयर होगा भाव

अडानी ग्रुप का यह शेयर करेगा मालामाल!, अगले 6 महीने में ₹2800 प्रति शेयर होगा भाव
Mega Daily News July 20, 2022 08:03 PM IST

अडानी  ग्रुप की कंपनी  अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले एक साल में 62.51% चढ़ गया है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर चार्ट पैटर्न के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में तेजी जारी रहने रहेगी। 27 अप्रैल 2022 को स्टॉक 2420 रुपये के साथ 52-वीक हाई  पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में बाजार में आई बिकवाली के चपेट में पड़ गया और शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, हाल में आई तेजी ने स्टॉक को 50-डीएमए से ऊपर पहुंचा दिया जो एक सकारात्मक संकेत है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एक्सपर्ट का सुझाव है कि शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 2800 रुपये के संभावित टारगेट पर पहुंच सकता है। इस स्टॉक को अभी खरीद सकते हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अभी 2,265 रुपये पर हैं। यानी अभी दांव लगाने से  23.62% का फायदा हो सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, अगले 6 महीनों में यह शेयर 52-वीक के नए हाई पर होंगे।

कोल इंडिया से कॉन्ट्रैक्ट

आपको बता दें कि कोल इंडिया लिमिटेड (CIL ) के पहले कोयला आयात का टेंडर गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को मिलना लगभग तय है। दरअसल, कोल इंडिया (Coal india) के लिए कोयला आयात करने के लिए अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सबसे कम दर पर बोली लगाई है। बता दें कि यह टेंडर कोल इंडिया ने पावर जेनरेशन कंपनियों की तरफ से जारी किया था।

कॉपर सेक्टर में कदम रख रहे हैं अडानी

बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सिडियरी कच्छ कॉपर लिमिटेड (KCL) कॉपर रिफायनरी प्रोजेक्ट की स्थापना कर रही है। इसके लिए अडानी ग्रुप को एसबीआई समेत 6,071 करोड़ रुपये की कर्ज दी जाएगी। बता दें कि कॉपर मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में कदम रखने वाले अडानी ग्रुप ने गुजरात के मुंद्रा में दस लाख टन के सालाना प्रोडक्शन वाली यूनिट की स्थापना कर रही है। 

 

RELATED NEWS