Mega Daily News
Breaking News

Investment / अच्छे रिटर्न और बेहतर सुरक्षा वाला पोस्ट ऑफिस का यह प्लान एक बार पैसा लगाने पर हर महीने देता है गारंटीड इनकम

अच्छे रिटर्न और बेहतर सुरक्षा वाला पोस्ट ऑफिस का यह प्लान एक बार पैसा लगाने पर हर महीने देता है गारंटीड इनकम
Mega Daily News May 25, 2022 01:18 AM IST

आज कल पैसो को निवेश करना बहोत उल्जन भरा हो गया है. कई लोग शेयर मार्किट में पैसा निवेश करने की बात कहते है. शेयर बाजार में निवेश करने पर रिटर्न तो अच्छा मिलता है, लेकिन उसमे रिस्क भी काफी ज्यादा रहता है. आज हम आपके लिए अच्छे रिटर्न और बेहतर सुरक्षा वाला पोस्ट ऑफिस का प्लान लेकर आये है. इसमें आपको केवल एक बार पैसा डालना है तो हर महीने आपको रिटर्न मिलना शुरू हो जाएगा.

हम बात कर रहे है पस्त ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के बारेमे. इसको MIS भी कहा जाता है. MIS में एक बार में पैसे डालने होते है और हर महीने आपके खाते में पैसे आने शुरू हो जाते है. पोस्ट ऑफिस की इस MIS की अवधि 5 साल की होती है और इसमें रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है. इसमें आपको गारंटीड मंथली इनकम शुरू हो जाती है. तो चलिए जानते है इस स्कीम के बारेमे.

पोस्ट ऑफिस MIS में कम से कम 1 हजार रुपये से 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते है. अगर आप सिंगल एकाउंट खुलवाते है तो आप 4.5 लाख रुपये तक ही पैसे डाल सकते है. 9 लाख रुपये डालने के लिए आपको जॉइंट एकाउंट खुलवाना जरुरी है. आहार आपका सिंगल एकाउंट है तो आप उसे जॉइंट करवा सकते है और जॉइंट है तो उसे सिंगल भी करवा सकते है. इसके लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में एक फॉर्म भरके देना होगा.

इस स्कीम में आपको 6.6% की ब्याज दर मिलती है. जो बेंक फिक्स डिपाजिट से काफी ज्यादा है. आपको आपके निवेश के हिसाब से हर महीने रिटर्न दिया जाएगा. इस स्कीम की अवधि 5 साल की है. अगर आप इस स्कीम में अवधि से पहले बहार निकलना चाहते है तो निकल सकते है. लेकिन आपको इसके ऊपर 2% काटकर दिया जाएगा. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते है तो जल्दी अपनी नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर इसकी अधिक जानकारी ले.

RELATED NEWS