Mega Daily News
Breaking News

Investment / ग्राहकों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले, यह सरकारी बैंक दे रही है अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा ब्याज

ग्राहकों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले, यह सरकारी बैंक दे रही है अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा ब्याज
Mega Daily News October 31, 2022 08:21 AM IST

इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी अपने ग्राहकों को खुशखबरी दे दी है. इस सरकारी बैंक ने कस्‍टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ब्‍याज दरों में बंपर बढ़ोतरी कर दी है. अगर आप एफडी पर अच्‍छा ब्‍याज कमाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है क्‍योंकि इंडियन बैंक (Indian Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्‍छी खासी बढ़ोतरी कर दी है. आपको बता दें कि बैंक की नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी. जिसे 29 अक्‍टूबर से लागू कर दिया गया है. इस बार ये बढ़ोतरी 0.90 प्रत‍िशत की गई है.    

ग्राहकों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले    

इंडियन बैंक (India Bank) ने ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. ये ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी (FD Interest Rate Hike) पर ही लागू होंगी. ये ब्‍याज दरें 29 अक्‍टूबर से लागू हो चुकी है.

ग्राहकों को होगा फायदा

बैंक की ओर से बताया गया है कि 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ये सुविधा दी जाएगी. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है. बैंक के इस फैसले से लाखों ग्राहकों को फायदा होने वाला है. ब्‍याज दरों में ये बढ़ोतरी ज्‍यादा है, इसलिए अगर आपको इस बैंक में ज्‍यादा ब्‍याल मिल रहा है तो आप यहां एफडी कराकर अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं.    

जानिए नई ब्‍याज दरें

7 दिन से 29 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 2.80 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

30 दिन से 45 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 3.00 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

46 दिन से 90 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 3.25 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

91 दिन से 120 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 3.50 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

121 दिन से 180 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 3.85 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

181 दिन से 9 महीने की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 4.50  प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

9 महीने से 1 साल के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 4.75 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

1 साल के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 6.10 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

1 साल से 2 साल के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 6.30 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

2 साल 1 दिन से 3 साल के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 6.50 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

3 साल 1 दिन से 5 साल के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 6.40 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

5 साल से ज्‍यादा के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 6.30 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

RELATED NEWS