Mega Daily News
Breaking News

Investment / इस सरकारी बैंक ने दिया दिवाली का तोहफा, सभी ग्राहकों को दिया जायेगा इसका फायदा, लाभ उठाने के लिए करें ये काम

इस सरकारी बैंक ने दिया दिवाली का तोहफा, सभी ग्राहकों को दिया जायेगा इसका फायदा, लाभ उठाने के लिए करें ये काम
Mega Daily News October 17, 2022 11:12 AM IST

अगर आपका खाता भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) में है तो यह खबर आपके ल‍िए ही है. अगर आपका खाता भी नहीं है तब भी आप बैंक की तरफ से शुरू की गई इस खास योजना का फायदा उठा सकते हैं. जी हां, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने फेस्‍ट‍िव छूट (Festive Discount) के तहत होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 8 प्रतिशत करने की घोषणा की. बैंक की तरफ से फ‍िलहाल 8.3 प्रतिशत से शुरू होने वाली दर पर होम लोन द‍िया जाता है.

आज से लागू हुई नई दरें

हालांक‍ि यह दर लोन लेने वाले व्‍यक्‍त‍ि के क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती है. बैंक के पुणे स्‍थ‍ित मुख्यालय की तरफ से जानकारी दी गई क‍ि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पर्सनल लोन पर ब्याज दर को 11.35 प्रतिशत से घटाकर 8.9 प्रतिशत करने की भी घोषणा की. नई दरें 17 अक्टूबर, 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक ने पहले ही 'दिवाली धमाका' के तहत होम और कार लोन के लिए प्रोसेस‍िंग फी माफ कर दिया है.

सबसे कम ब्याज दर की पेशकश

बैंक ने इसके साथ बैंकिंग उद्योग में र‍िटेल लोन (Retail Loans), होम लोन (Home Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) में सबसे कम ब्याज दरों में से एक की पेशकश की है. बयान में कहा गया है कि एक तरफ बढ़ती नीतिगत दरों के अनुरूप ब्याज दरें बढ़ रही हैं ऐसे समय में बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र फेस्‍ट‍िव सीजन के दौरान ग्राहकों के बीच खुशी लाने के लिए र‍िटेल लोन सस्ता कर रहा है.

आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

इस त्‍योहारी सीजन यद‍ि आप मकान, फ्लैट या कार लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो आप बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र की तरफ से पेश की गई इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा यदि आपका होम या पर्सनल लोन पहले से अन्‍य क‍िसी बैंक से चल रहा है तो आप अपना लोन ट्रांसफर करवाकर भी कम ब्‍याज दर का फायदा उठा सकते हैं.

RELATED NEWS