टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी एक स्मॉलकैप कंपनी ने पिछले कुछ साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड (Premco Global) है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 4.50 रुपये से बढ़कर 400 रुपये को पार कर गए हैं। प्रेमको ग्लोबल के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को करीब 9000 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी अब अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 567 रुपये है।
प्रेमको ग्लोबल अपने निवेशकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 20% का डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने अपने पहले अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। अंतरिम डिविडेंड के लिए 25 अगस्त 2022 रिकॉर्ड डेट है। प्रेमको ग्लोबल 11 सितंबर 2022 या उससे पहले अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी।
प्रेमको ग्लोबल के शेयर 27 अगस्त 2004 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.51 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 12 अगस्त 2022 को बीएसई में 442.05 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 अगस्त 2004 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 98 लाख के करीब होता। प्रेमको ग्लोबल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 290.55 रुपये है।
प्रेमको ग्लोबल के शेयरों में पिछले 30 महीने में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 26 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 46 रुपये के स्तर पर थे। 15 अगस्त 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 442.05 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 26 मार्च 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 9.60 लाख रुपये होता।