अगर आपका भी बैंक में एफडी (bank fd) कराने का प्लान है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. अब से प्राइवेट सेक्टर बैंक के ग्राहकों को फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit rates) पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक की नई दरें सोमवार यानी 19 सितंबर से लागू हो गई हैं.
कितना हुआ ब्याज दरों में इजाफा?
आपको बता दें बैंक ने 2 से 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में इजाफा करने का फैसला लिया है. बैंक ने ब्याज दरों में 10 बेसिस अंकों का इजाफा किया है.
कितना मिलेगा ब्याज-
7 से 14 दिन - 2.50 फीसदी
15 से 30 दिन - 2.65 फीसदी
31 से 45 दिन - 3.25 फीसदी
46 से 90 दिन - 3.25 फीसदी
91 से 120 दिन - 3.75 फीसदी
121 से 179 दिन - 3.75 फीसदी
180 दिन - 5 फीसदी
181 से 269 दिन - 5 फीसदी
270 दिन - 5 फीसदी
271 से 363 दिन - 5 फीसदी
364 दिन - 5.25 फीसदी
365 दिन 389 दिन - 5.75 फीसदी
390 दिन - 6 फीसदी
391 दिन - 6 फीसदी
23 महीने - 6.10 फीसदी
3 साल से 10 साल - 6.10 फीसदी
मिलता है निश्चित ब्याज का फायदा
आपको बता दें इस समय सभी प्रमुख सरकारी और प्राइवेट बैंक के ग्राहकों को ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है. इसके साथ ही एफडी निवेश के लिहाज से काफी अच्छी स्कीम है. इसमें आपको निश्चित ब्याज का फायदा मिलता है.
50 बेसिस प्वाइंट मिलता है ज्यादा ब्याज
इसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन्स की बात की जाए तो इन लोगों को भी बैंक की ओर से आम जनता की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है. इन ग्राहकों को बैंक की ओर से 50 बेसिस प्वाइंट एक्सट्रा ब्याज मिलता है.