Mega Daily News
Breaking News

Investment / अडानी ग्रुप के इन शेयर्स ने मचाया धमाल, दिखी रिकॉर्ड तेजी, खरीदने के लिए मची होड़

अडानी ग्रुप के इन शेयर्स ने मचाया धमाल, दिखी रिकॉर्ड तेजी, खरीदने के लिए मची होड़
Mega Daily News November 10, 2022 01:14 AM IST

शेयर बाजार में चल रहे उठा-पटक के बीच भी कुछ शेयर्स ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. ऐसे ही दो शेयर हैं अडानी ग्रुप के जिसमें आज यानी बुधवार को जबरदस्त तेजी रही है. ये शेयर अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के हैं,जिसमें आज शानदार तेजी बनी रही. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 52 वीक के नए हाई पर पहुंचे हैं जबकि अडानी पोर्ट्स के शेयर 5% के तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, अडानी पोर्ट्स के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 5% की तेजी के साथ 900 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 2% की तेजी के साथ 4,015 रुपये पर ट्रेड कर रही हैं.

इन शेयर्स ने मचाया धमाल 

1. Adani Enterprises Ltd: अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2% की तेजी के साथ 52 वीक हाई 4,047.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जिसका मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. कंपनी का काॅन्सोलिडेटेड रेवेन्यू भी साल-दर-साल (YoY) लगभग तीन गुना बढ़कर 38,175 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY23) में, अडानी एंटरप्राइजेज का काॅन्सोलिडेटेड नेट प्राॅफिट पिछले साल की तुलना में दोगुना से भी अधिक 461 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं, इसका ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (एबिटा) से पहले समेकित आय 69 प्रतिशत बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये हो गई.

2. Adani Ports: अडानी पोर्ट्स के शेयर 4.95% तक की तेजी के साथ 895.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 68.5 फीसदी की तेजी के साथ 1677.48 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 33 फीसदी उछलकर 5210.8 करोड़ रुपये पहुंच गया. आपको बता दें कि शुरुआती कारोबार में इसके शेयर 900.75 रुपये के हाई पर पहुंच गएजो कि 52 वीक हाई 987.90 रुपये के बेहद करीब है. वहीं, इसका मार्केट कैप 1,89,141.90 करोड़ रुपये है.

RELATED NEWS