Mega Daily News
Breaking News

Investment / Tata Motars Share : टाटा के इस स्टॉक से होगी बंपर कमाई!, एक्सपर्ट ने 540 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ दिया Buy रेटिंग

Tata Motars Share : टाटा के इस स्टॉक से होगी बंपर कमाई!, एक्सपर्ट ने 540 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ दिया Buy रेटिंग
Mega Daily News July 29, 2022 08:23 PM IST

कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए अच्छा नहीं रहा है। इसके बावूजद भी एक्सपर्ट को भरोसा है कि इस स्टाॅक पर दांव लगाने वाले निवेशक आने वाले समय में मालामाल हो जाएंगे। ब्रोकरेज ने टाटा के इस स्टाॅक को बाय टैग (Buy Tag) दिया है। बता दें, मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेट लाॅस बढ़कर 4,951 करोड़ रुपये हो गया है।

540 रुपये तक जाएगा टाटा का स्टाॅक! 

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के अनुसार आने वाले समय में इस शेयर की कीमत 540 रुपये के लेवल तक हो सकती है। कंपनी को भरोसा है कि दूसरी तिमाही में प्रदर्शन बेहतर रहेगा। इस विश्वास के पीछे स्पोर्ट्स सेगमेंट में मिला ऑर्डर है। वहीं, एक अन्य ब्रोकरेज फर्म EmKay ने भी टाटा के इस स्टाॅक को बाय रेटिंग दी है। Emkay ने 530 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 

स्टाॅक मार्केट में इस साल कैसा है टाटा मोटर्स का प्रदर्शन? 

NSE में पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 6.39% की छलांग लगाई है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 417 रुपये से बढ़कर 437 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि साल 2022 के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान टाटा मोटर्स के शेयर का भाव 10.82% नीचे लुढ़क गया है। 

तिमाही नतीजों से लगा झटका! 

कंपनी ने बुधवार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका घाटा 4,450 करोड़ रुपये रहा था। टाटा मोटर्स की एकीकृत परिचालन आय इस दौरान बढ़कर 71,935 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 66,406 करोड़ रुपये रही थी। एकल आधार पर टाटा मोटर्स का पहली तिमाही में शुद्ध घाटा 181 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है। अप्रैल-जून, 2021 की तिमाही में कंपनी का एकल आधार पर घाटा 1,321 करोड़ रुपये रहा था।

RELATED NEWS