Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 19 December 2024

Investment

तगड़ा मुनाफा: ल‍िस्‍टेड होते ही इस शेयर के निवेशक हुए मालामाल

14 April 2022 01:21 AM Mega Daily News
रुपये,बुधवार,बाजार,हरिओम,इंडस्ट्रीज,प्रतिशत,कंपनी,ल‍िस्‍टेड,ग‍िरावट,न‍िवेशकों,कारोबार,hariom,industries,मुकाबले,प्रत‍िशत,soon,listed,stock,gave,strong,profits,first,day,investors,became,ric,profit,rich

शेयर बाजार की चाल भी अजब है. कुछ शेयर पहले द‍िन ही न‍िवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे देते हैं. वहीं कुछ शेयर में न‍िवेश करने वाले कई साल न‍िकलने के बाद भी उसके हरे न‍िशान पर कारोबार करने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा ही बुधवार (13 अप्रैल) को हैदराबाद की कंपनी हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipe Industries) के शेयर के साथ हुआ.

बुधवार को ही ल‍िस्‍टेड हुआ यह शेयर

हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipe Industries) का शेयर बुधवार को 153 रुपये के मुकाबले करीब 51 प्रतिशत तक चढ़ गया. हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज का यह शेयर बुधवार को ही ल‍िस्‍टेड हुआ था. कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर इश्‍यू प्राइज के मुकाबले 39.86 प्रत‍िशत की बढ़त के साथ 214 रुपये पर ल‍िस्‍टेड हुआ.

130 करोड़ रुपये का आईपीओ

कारोबारी सत्र के दौरान बाद में यह शेयर 46.86 प्रत‍िशत की बढ़त के साथ 224.70 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने एनएसई पर 43.79 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर शुरुआत की. फिर यह 50.98 प्रतिशत चढ़कर 231 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के 130 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) को न‍िवेशकों की तरफ से अच्‍छा र‍िस्‍पांस म‍िला.

ग‍िरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

दूसरी तरफ बुधवार को शेयर बाजार शुरुआती तेजी को गंवाते हुए कारोबारी सत्र के अंत में ग‍िरावट के साथ बंद हुआ. यह लगातार तीसरा द‍िन था जब बाजार में ग‍िरावट देखी गई. 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला लेकिन बढ़त को बनाये रखने में विफल रहा और अंत में 237.44 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,338.93 अंक पर बंद हुआ.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News