Mega Daily News
Breaking News

Investment / तगड़ा मुनाफा: ल‍िस्‍टेड होते ही इस शेयर के निवेशक हुए मालामाल

तगड़ा मुनाफा: ल‍िस्‍टेड होते ही इस शेयर के निवेशक हुए मालामाल
Mega Daily News April 14, 2022 01:21 AM IST

शेयर बाजार की चाल भी अजब है. कुछ शेयर पहले द‍िन ही न‍िवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे देते हैं. वहीं कुछ शेयर में न‍िवेश करने वाले कई साल न‍िकलने के बाद भी उसके हरे न‍िशान पर कारोबार करने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा ही बुधवार (13 अप्रैल) को हैदराबाद की कंपनी हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipe Industries) के शेयर के साथ हुआ.

बुधवार को ही ल‍िस्‍टेड हुआ यह शेयर

हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipe Industries) का शेयर बुधवार को 153 रुपये के मुकाबले करीब 51 प्रतिशत तक चढ़ गया. हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज का यह शेयर बुधवार को ही ल‍िस्‍टेड हुआ था. कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर इश्‍यू प्राइज के मुकाबले 39.86 प्रत‍िशत की बढ़त के साथ 214 रुपये पर ल‍िस्‍टेड हुआ.

130 करोड़ रुपये का आईपीओ

कारोबारी सत्र के दौरान बाद में यह शेयर 46.86 प्रत‍िशत की बढ़त के साथ 224.70 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने एनएसई पर 43.79 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर शुरुआत की. फिर यह 50.98 प्रतिशत चढ़कर 231 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के 130 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) को न‍िवेशकों की तरफ से अच्‍छा र‍िस्‍पांस म‍िला.

ग‍िरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

दूसरी तरफ बुधवार को शेयर बाजार शुरुआती तेजी को गंवाते हुए कारोबारी सत्र के अंत में ग‍िरावट के साथ बंद हुआ. यह लगातार तीसरा द‍िन था जब बाजार में ग‍िरावट देखी गई. 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला लेकिन बढ़त को बनाये रखने में विफल रहा और अंत में 237.44 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,338.93 अंक पर बंद हुआ.

RELATED NEWS