Mega Daily News
Breaking News

Investment / स्टॉक मार्किट : अमेर‍िकी बाजार में गिरावट से भारतीय शेयर बाजार में भी ग‍िरावट

स्टॉक मार्किट : अमेर‍िकी बाजार में गिरावट से भारतीय शेयर बाजार में भी ग‍िरावट
Mega Daily News October 11, 2022 11:38 AM IST

अमेर‍िकी बाजार के दो साल के न‍िचले स्‍तर पर जाने का असर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार पर साफ देखा गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक ने म‍िले-जुले रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की. हरे न‍िशान के साथ खुला सेंसेक्‍स कुछ म‍िनट बाद ही लाल न‍िशान पर कारोबार करने लगा. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स 13 अंक चढ़कर 58,004.25 पर खुला. लेक‍िन 5 मिनट बाद ही इसको 153.13 अंक की ग‍िरावट के साथ 57,837.98 अंक पर कारोबार करते देखा गया. 50 शेयरों पर आधार‍ित एनएसई न‍िफ्टी ने ग‍िरकर कारोबार की शुरुआत की.

जुलाई 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर यूएस मार्केट

दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार में कमजोरी का रुख बना हुआ है. फेड र‍िजर्व की तरफ से ब्याज दर में बढ़ोतरी और चिप स्टॉक्स में गिरावट आने से सोमवार को नैस्डैक जुलाई 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. डाओ जोंस 94 अंक टूटकर 29203 और नैस्डैक 110 अंक टूटकर 10542 अंक के स्तर पर आ गया. S&P 500 में 0.75 प्रत‍िशत की कमजोरी दर्ज की गई. अमेरिकी बाजार में कमजोरी से SGX निफ्टी सपाट है.

शेयर बाजार में ग‍िरावट

इससे पहले वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई. यूक्रेन संकट गहराने, विदेशी बाजारों में बिकवाली और फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि की आशंका से बाजार में गिरावट आई. सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 200.18 अंक की गिरावट के साथ 57,991.11 अंक पर बंद हुआ. वहीं,  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.65 अंक टूटकर 17,241 अंक पर बंद हुआ.

RELATED NEWS