Mega Daily News
Breaking News

Investment / शेयर बाजार में हलचल ये 4 शेयर कर देंगे मालामाल

शेयर बाजार में हलचल ये 4 शेयर कर देंगे मालामाल
Mega Daily News January 18, 2023 10:23 AM IST

शेयर बाजार में नए साल की शुरुआत के बाद से ही हलचल देखने को मिल रही है. वहीं अब जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से 1 फरवरी 2023 को देश का आम बजट पेश किया जाना है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से ये बजट पेश किया जाएगा. इस बीच शेयर मार्केट को भी इस बार के बजट से काफी उम्मीदें है.

बजट

इस बार का बजट मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट होगा. ऐसे में सरकार अलग-अलग सेक्टर पर फोकस कर सकती है. इनमें डिफेंस, मैन्युफैक्चरिंग आदि भी शामिल हो सकते हैं. इस क्रम में हम यहां आपको अलग-अलग सेक्टर के चार ऐसे शेयर बताने वाले हैं, जिन पर नजर रखी जा सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Larsen & Toubro

इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन को भी सरकार की ओर से कई उम्मीदें हैं. इस बिजनेस में शामिल कंपनियों का मानना है कि सरकार उन्हें इस बार के बजट में कई राहत प्रदान कर सकती है. इस सेक्टर में Larsen & Toubro प्रमुख कंपनियों में से एक है और कंपनी बड़े प्रोजेक्ट पर भी आसानी से काम कर सकती है.

Hero MotoCorp

वाहनों की मांग देश में बढ़ रही है. सरकार की ओर से वाहनों को लेकर काफी अहम ऐलान किए जाने की संभावनाएं हैं. वहीं सरकार ग्रामीण इलाकों में टू-व्हीलर की मांग बढ़ाने पर जोर दे सकती है. इसका फायदा Hero MotoCorp को मिल सकता है.

HG Infra Engineering

इस बार के बजट में सरकार का ध्यान इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो सकता है. ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों को फायदा मिलेगा. इसमें HG Infra Engineering लोगों के रडार पर बनी हुई है. ये कंपनी वाटर और रेलवे जैसे सेक्टर में भी एंट्री कर रही है.

IRCON

सरकार इस बार के बजट में रेलवे से जुड़े कई ऐलान कर सकती है. ऐसे में रेलवे से जुड़ी कंपनियों को फायदा हो सकता है. रेलवे से जुड़ी कंपनियों में IRCON भी शामिल है. बजट में रेलवे से जुड़े ऐलान से IRCON की ऑर्डर बुक पर आने वाले वक्त में सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है.

RELATED NEWS