Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 19 April 2025

Investment

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों को दी खुशखबरी, मार्च तक मिलेगी यह सुविधा, जानिए नहीं तो पछताएंगे

22 September 2022 01:43 PM Mega Daily News
वरिष्ठ,नागरिकों,ब्याज,एसबीआई,योजना,सावधि,विशेष,स्टेट,नागरिक,प्रतिशत,निवेश,डिपॉजिट,मार्च,भारतीय,अतिरिक्त,state,bank,india,sbi,gave,good,news,senior,citizens,facility,available,till,march,know,otherwise,regret

State Bank:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों को दी खुशखबरी, मार्च तक मिलेगी यह सुविधा, जानिए नहीं तो पछताएंगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए दी है खुशखबरी, मार्च तक मिलेगी यह सुविधा, नहीं जानते तो पछताएंगे एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सावधि जमा योजना “एसबीआई वीकेयर” के विस्तार की घोषणा की है 31 मार्च 2023।

भारतीय स्टेट बैंक: अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में खाता है और आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं, तो यह खबर आपके लिए उपयुक्त है। हां, एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को सावधि जमा (एफडी) पर उच्च रिटर्न प्रदान करता है। SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सावधि जमा योजना का फिर से विस्तार किया है।

बेहतर प्रतिक्रिया के साथ बैंक ने इस योजना को फिर से बढ़ा दिया

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता एसबीआई ने 31 मार्च, 2023 तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष सावधि जमा योजना ‘एसबीआई वीकेयर’ के विस्तार की घोषणा की है। एसबीआई ने इसे सितंबर 2020 में लॉन्च किया था। इसे वरिष्ठ नागरिकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। नागरिकों, जिसके बाद अब बैंक ने इसे फिर से बढ़ा दिया है।

30 आधार अंक अतिरिक्त ब्याज

आपको बता दें कि SBI की स्पेशल सीनियर FD स्कीम ‘SBI WeCare’ पांच साल और उससे ज्यादा की FD पर 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज देती है। बैंक FD पर 5 साल के लिए 5.65 फीसदी ब्याज देता है. लेकिन एक विशेष योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल के लिए एफडी पर 6.45 फीसदी ब्याज दिया जाता है।

एसबीआई एफडी दर

SBI ने 2 करोड़ रुपये तक की FD पर ब्याज दर को 7 दिन से बढ़ाकर 10 साल कर दिया है. बढ़ी हुई दरों को 13 अगस्त से पेश किया गया था। एसबीआई आम नागरिकों को एफडी पर 2.90 प्रतिशत से 5.65 प्रतिशत तक ब्याज प्रदान करेगा। बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर 3.40 प्रतिशत से 6.45 प्रतिशत तक ब्याज वसूल करेगा।

भारतीय स्टेट बैंक का कहना है कि एसबीआई वीकेयर में मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है। बैंक का कहना है कि एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट बैंक ने खुदरा सावधि जमा खंड में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष योजना शुरू की है। इस बैंक में निवेश करने पर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को उनकी खुदरा एफडी पर 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए 30 आधार अंकों का अतिरिक्त ब्याज देगा, ब्याज के अलावा, वरिष्ठ नागरिक आम जनता की तुलना में 50 आधार अंक अधिक अर्जित करेंगे। .

वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई WeCare सावधि जमा योजना में, यदि कोई वरिष्ठ नागरिक 5 साल या उससे अधिक की अवधि के लिए निवेश करता है, तो उसे 30 बीपीएस अधिक ब्याज मिलेगा।

भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सावधि जमा (FD) योजना में निवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बैंक ने SBI Wecare में निवेश करने की समय सीमा 30 सितंबर, 2022 तक बढ़ा दी है। SBI की वेबसाइट के अनुसार, रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में एक विशेष SBI WECARE सीनियर डिपॉजिट लॉन्च किया गया है, जिसमें वरिष्ठ नागरिक अपनी छोटी जमा राशि जमा कर सकेंगे। 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए मौजूदा 50 आधार अंकों पर FD। इसके अलावा 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। बैंक के अनुसार एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम को 30 सितंबर, 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस योजना पर आम जनता के लिए लागू ब्याज दर से 0.8 प्रतिशत अधिक ब्याज होगा। उदाहरण के लिए 15 फरवरी 2022 से आम जनता के लिए पांच साल की मैच्योरिटी वाली सावधि जमा पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाता है तो FD पर वाली ब्याज दर 6.30 फीसदी होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News