Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 19 April 2025

Investment

SBI के ग्राहकों के लिए खास खबर, SBI YONO अकाउंट के सम्बन्ध में मिले ये मैसेज तो हो जाए अलर्ट, करें ये काम

10 November 2022 01:04 AM Mega Daily News
मैसेज,एसबीआई,वायरल,अपडेट,फैक्ट,पीआईबी,ग्राहकों,अकाउंट,मेसेज,जिसमें,अकांउट,जाएगा,बताया,फर्जी,डिटेल,,special,news,sbi,customers,get,message,regarding,yono,account,alert,work

अगर आप भी एसबीआई (SBI) कस्टमर हैं और अपने मोबाइल में YONO ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर खास आपके लिए ही है. आपका SBI YONO अकाउंट बंद होने वाला है! दरअसल  एक खबर मेसेज बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पैन नंबर (PAN Card Number) अपडेट नहीं करने पर आपका एसबीआई योनो अकांउट बंद हो जाएगा. 

इस वायरल मैसेज में साफ-साफ लिखा गया है कि अगर आपने अपना आधार नंबर अपडेट नहीं किया है, तो आपका YONO अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं, इसके साथ ही इस मैसेज में एक लिंक दिया गया है, जिसमें जाकर अपडेट करने की बात कही गई है. यह मेसेज एसबीआई की तरफ से भेजे जाने का दवा किया जा रहा है.

क्या है इस मैसेज का सच?

इस मैसेज का फैक्ट चेक किया पीआईबी फैक्ट चेक करने वाली टीम ने. पीआईबी फैक्ट चेक ने इसकी पड़ताल कर अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से शेयर किया और बताया कि एसबीआई के नाम से जारी एक फर्जी संदेश ग्राहकों से अपने खाते को बंद होने से बचाने के लिए अपना पैन नंबर अपडेट करने के लिए कह रहा है. यानी ये वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'ईमेल और एसएमएस का कोई जवाब न दें और भूलकर भी अपनी निजी जानकारी और बैंक डिटेल शेयर करें.'

बैंक भी जारी करता है अलर्ट 

गौरतलब है कि एसबीआई अपने ग्राहकों को समय-समय पर सचेत करता रहता है. बैंक की तरफ से ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह के मैसेज भी समय-समय पर भेजे जाते हैं. एसबीआई ने भी फेक वायरल मैसेज को लेकर अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है और बताया कि एसबीआई कभी भी पर्सनल डिटेल किसी भी मैसेज के जरिये नहीं मांगता है, इसलिए भूल से भी किसी मैसेज पर ध्यान न दें या फिर उसे आगे फॉरवर्ड न करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News