इन दिनों कई कंपनियों शेयर होल्डर्स को दिवाली तोहफा दे रही है... जी हां कई कंपनियों ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड या फिर बोनस शेयर (Bonus Share) देने का फैसला लिया है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्मॉलकैप कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जो ग्राहकों को जल्द ही बोनस देने जा रही है. तो आप भी जल्दी से अपना पोर्टफोलियो चेक कर लें-
2:1 के हिसाब से मिलेगा बोनस
स्मॉल कैप कंपनी प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज़ लिमिटेड (Pro Fin Capital Services Ltd) अपने निवेशकों को बोनस देने जा रही है. कंपनी ने निवेशकों को 2:1 के हिसाब से बोनस देने का फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं कि कंपनी के शेयर ने निवेशकों को कैसा रिटर्न दिया है.
अभी तय नहीं हुई कोई तारीख
कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने यह फैसला लिया है कि हर एक शेयर पर 2 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे. बोनस शेयर की कीमत 1 रुपये है. फिलहाल कंपनी ने अभी तक कोई फाइनल तारीख नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका फैसला लिया जाएगा.
आज शेयर में रही 5 फीसदी की तेजी
Pro Fin Capital Services Ltd के शेयर की बात की जाए तो आज कंपनी का स्टॉक 4.85 फीसदी की तेजी के साथ 1.73 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा पिछले 5 कारोबारी सत्र में कंपनी का स्टॉक 8.81 फीसदी बढ़ा है. अगर पिछले एक महीने की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो स्टॉक में 13.07 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.