टाटा ग्रुप के एक शेयर ने पिछले कुछ साल में लोगों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह शेयर टाइटन कंपनी (Titan Company) का है। टाइटन के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 2500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। टाइटन के शेयरों ने इस पीरियड में लोगों को 150000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2767.55 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1827.15 रुपये है।
टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर 25 अक्टूबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.57 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2526.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने अक्टूबर 2001 को टाइटन कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 16.09 करोड़ रुपये होता। हमने अपने कैलकुलेशन में टाइटन कंपनी की तरफ से दिए गए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को शामिल नहीं किया है।
टाइटन कंपनी के शेयर 24 अगस्त 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 221.95 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2022 को बीएसई में 2526.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 11.38 लाख रुपये होता। पिछले 1 साल में टाइटन के शेयरों ने करीब 35 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में टाइटन के शेयरों ने निवेशकों को 311 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।