शेयर बाजार में बड़े में निवेशक अकसर नए निवेशकों को सोच- समझकर पूरी जानकरी के साथ सीधे शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं। इसके साथ उनकी ओर से यह भी कहा जाता है कि अगर बाजार में शेयरों के बारे में जानकारी नहीं हो, तो म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि तक निवेश करके भी बड़ा पैसा कमाया जा सकता है। वहीं, म्यूचुअल फंड भी निवेशकों के इस भरोसे पर खरा उतरते हैं।
आज हम आपको एक ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बीते दो दशकों में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस म्यूचुअल फंड का नाम है वैल्यू डिस्कवरी फंड (Value Discovery Fund), जिसे देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की ओर से चलाया जाता है। इस फंड ने बीते 18 सालों में निवेशकों को 25 गुना का रिटर्न दिया है।
10 लाख को 2.5 करोड़ में बदला
आईसीआईसीआई के वैल्यू डिस्कवरी फंड को 2004 में शुरू किया गया था। तब से ही इसने अपने निवेशकों सालाना आधार पर 19.7 की सीएजीआर से रिटर्न दे रहा है। इस आधार पर अगर आपने वैल्यू डिस्कवरी फंड में 2004 में 10 लाख का निवेश किया होता, तो आपका निवेश बढ़कर 2.5 करोड़ रुपए हो चुका होता। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य सूचकांक निफ्टी 50 ने इस दौरान 15.6 की सीएजीआर से रिटर्न दिया है।
एसआईपी है म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे अच्छा तरीका
विशेषज्ञों के अनुसार, किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे बेहतर तरीका एसआईपी होता है। एसआईपी के जरिए छोटी- सी राशि हर महीने करके एक बड़ी पूंजी जमा की जा सकती है। उदाहरण के लिए अगर आप इस म्यूचुअल फंड की शुरुआत से हर महीने 10 हजार रुपए की एसआईपी करते, तो फिर अब तक आपने इस फंड में 21.6 लाख रुपए का निवेश किया होता और आपकी राशि बढ़कर 1.2 करोड़ रुपए हो गई होती।