लगातार पांच कारोबारी सत्र से गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयर बाजार में बुधवार सुबह तेजी का सिलसिला दिखाई दिया. बाजार के हरे निशान के साथ खुलने से निवेशकों ने राहत की सांस ली. बुधवार सुबह 30 अंकों वाला सेंसेक्स 278 अंक की तेजी के साथ 56741 और 50 अंक वाला निफ्टी 87 अंक की बढ़त के साथ 17 हजार के पार निकल गया. पिछले पांच कारोबारी सत्र से शेयर बाजार लगातार टूट रहा है.
सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 460.02 अंक चढ़कर 56,923 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 130.05 अंक की तेजी के साथ 17,088.70 पर कारोबार कर रहा है। यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी नुकसान वाला रहा. सेंसेक्स सोमवार को 1200 अंक और मंगलवार को 700 अंक गिरकर बंद हुआ था. निफ्टी भी फिसलकर 17 हजार के नीचे चला गया था. रूस के यूक्रेन पर हमले में तेजी से भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पैसा निकाला.
सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी सत्र में कुल 2,984 अंक नीचे आ गया है जबकि निफ्टी 825.70 अंक टूटा है. इसी का असर रहा कि इस दौरान निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. इन्फोसिस, आईटीसी, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचयूएल और नेस्ले इंडिया के शेयर में भी गिरावट देखी गई.
बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयर में से 27 हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि 3 शेयर कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर में गिरावट है. मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी है. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर भी कल के मुकाबले संभले हैं.