रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को भारत में खूब पसंद किया जाता है. 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स इसी कंपनी के हैं. होंडा से लेकर जावा और येज्दी तक, कई कंपनियां रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही. रॉयल एनफील्ड ने कुछ महीनों पहले ही अपनी Hunter 350 बाइक को लॉन्च किया है. इस बाइक को ग्राहक जमकर खरीद रहे हैं. आइए हम जानते हैं सितंबर 2022 में रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन बाइक्स के बारे में.
1. Royal Enfield Classic 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कई साल से कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है. कंपनी ने पिछले साल इस बाइक को अपडेट करते हुए इसमें जे-सीरीज़ इंजन दिया था, जो ज्यादा स्मूथ और फ्यूल इफिशिएंट है. सितंबर 2022 में इस बाइक की 27,571 यूनिट्स बिकी हैं. यह पिछले साल सितंबर के मुकाबले 101 फीसदी ज्यादा है.
2. Royal Enfield Hunter 350
कंपनी का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रॉयल एनफील्ड हंटर है, जिसे कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था. यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है. इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है. सितंबर 2022 में, रॉयल एनफील्ड ने हंटर की 17,118 यूनिट्स बेचीं, जो बाजार में एक नई मोटरसाइकिल के लिए काफी अच्छी शुरुआत है.
3. Royal Enfield Meteor 350
सितंबर 2022 में तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला रॉयल एनफील्ड मॉडल Meteor 350 है. यह कंपनी की एक क्रूजर बाइक है, जो लंबे सफर को भी आराम दायक बना देती है. सितंबर 2022 में, रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक की 10,840 यूनिट्स बेचीं. जबकि पिछले साल सितंबर में इसकी सिर्फ 6,184 यूनिट्स बिकी थीं.