Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 06 February 2025

Investment

इन दो बैंको पर RBI हुई सख्त, लगे प्रतिबन्ध, ग्राहकों को उठाना होगा इसका खामियाजा

29 July 2022 01:11 AM Mega Daily News
सहकारी,आरबीआई,ग्राहकों,बैंकों,रिजर्व,प्रतिबंध,निकासी,प्रतिबन्ध,दोनों,रुपये,भारतीय,जानकारी,बताया,लिमिटेड,सीतापुर,,rbi,strict,two,banks,restrictions,imposed,customers,bear,brunt

आजकल सभी के एकाउंट्स किसी न किसी बैंक में होते ही है. ऐसे में बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 2 सहकारी बैंकों पर सख्त प्रतिबंध लगाया है, जिसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा. दरअसल, आरबीआई के इस प्रतिबंध के बाद ग्राहकों को कई बड़ी सुविधाएं नहीं मिलेंगी, यहां तक कि पैसे की निकासी पर भी सीमा लगा दी गई है.

आरबीआई ने दी जानकारी 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) उत्तर प्रदेश के दो सहकारी बैंकों पर कई प्रतिबन्ध लगाए हैं. आरबीआई ने इसकी जानकारी दी है. रिजर्व बैंक ने बताया कि इनमें ग्राहकों द्वारा बैंक से निकासी की सीमा भी तय कर दिया गया है, यानी बैंक के इस प्रतिबन्ध का असर सीधा ग्राहकों पर भी पड़ेगा. ये दोनों बैंक लखनऊ शहरी सहकारी बैंक और शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, सीतापुर हैं.रिजर्व बैंक ने कहा कि ये अंकुश इन बैंकों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए लगाए गए हैं.

जानिए कितने रुपये तक निकाल सकेंगे ग्राहक?

केंद्रीय बैंक की तरफ से दी गई जानकरी के अनुसार, अब इस प्रतिबन्ध के बाद लखनऊ शहरी सहकारी बैंक के ग्राहक 30,000 रुपये से ज्यादा की निकासी नहीं कर पाएंगे. वहीं, दूसरी ओर शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, सीतापुर के मामले में निकासी की सीमा प्रति ग्राहक 50,000 रुपये है. बैंकिंग विनियमन अधिनियम के तहत प्रतिबंध छह महीने तक लागू रहेंगे.

बैंक नहीं दे सकेंगे लोन 

इतना ही नहीं आरबीआई ने बताया है कि ये दोनों बैंक अब रिजर्व बैंक की पूर्व-मंजूरी के बिना कोई नया कर्ज नहीं दे सकते और न ही किसी भी तरह के नए लोन दे सकते हैं. साथ ही ये किसी तरह का कोई निवेश भी नहीं कर सकेंगे. केंद्रीय बैंक ने कहा कि दोनों बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंक का कामकाज जारी रखेंगे.

आरबीआई की सख्ती

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आरबीआई की बैंकों पर सख्ती का सिलसिला जारी है. आरबीआई लगातार कई बैंकों पर प्रतिबंध लगा चुका है. इसमें सबसे ज्यादा सहकारी बैंक ही शामिल हैं. इन प्रतिबंधों की वजह से ग्राहकों को भी मुश्किलें हो रही हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News