किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें तमाम ऐसी योजनाएं चल रही हैं, जो जनकल्याणकारी साबित हो रही है। बात चाहे पीएम किसान सम्मान निधि योजा की हो या फिर श्रम योगी मानधन की। कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसका लाभ आसानी से कमा सकते हैं। सरकार के अलावा गैर सरकारी संस्थाएं भी लोगों की मदद को आगे आ रही हैं।
इस बीच देश के बड़े बैंकों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) अब किसानों के लिए एक ऐसी धांसू स्कीम लेकर आया है, जिसका बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा। पीएनबी स्वर्णिम- एग्रीकल्चर गोल्ड लोन स्कीम जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना से किसानों को दो लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है।
पीएनबी ने इस योजना द्वारा मिल रहे लाभ की जानकारी ट्वीट कर दी है। बैं ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि मौसम कोई भी हो, पीएनबी स्वर्णिम- एग्रीकल्चर गोल्ड लोन स्कीम के साथ आप अच्छे से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने घर की नजदीकी ब्रांच में जाकर डिटेल पूछ सकते हैं।
वहीं, इसके अलावा पीएनबी ने लिखा है कि अब किसानों को अपनी खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप खेती से जुड़े संसाधनों और पैसों के लिए एग्रीकल्चर गोल्ड लोन स्कीम ले सकते हैं।
आपको गोल्ड ज्वैलरी के बदले लोन मिल जाएगा।
लोन लेने का प्रोसेस काफी आसान है।
2 लाख रुपये का लोन।
कम होगी कागजी कार्रवाई।
आप अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
इस योजना का लाभ लेने के सबसे पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट pnbindia.in पर विजिट कर सकते हैं, जहां पर आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
आपको बता दें किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से भी किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की 3 किस्तें ट्रांसफर की जा रही हैं. सरकार ने किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी।