कही तरह के बेशकीमती सिक्के और नॉट आपको भारी रकम दिला सकते हे. १ रुपये की नोट भी आपको लखपति या करोड़ पति बना सकती हे. घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ एक रुपये के नोट की जरूरत होगी। आपको इस बात पे विश्वास नहीं हो रहा होगा पर हम आपको डिटेल्स मे बताने जा रहे हे की यह नोट सिक्के आप कहा बेच पाएंगे! विदेशो के साथ साथ भारत मे भी हम में से ज्यादातर लोग पुराने सिक्के या नोट इकट्ठा करने के शौकीन होते है, या कहे तो इसकी डिमांड अब भारत मे भी बढ रही हे. ऐसे मे शौखिन लोग अपने पसंदिता सिक्के और नोट के लिए मु मांगी तक दे सकते हे.
अगर आप भी पुराने सिक्के नोट संग्रह करने मे दिलचस्पी रखते हे या आपके पास ऐसे सिक्के या नोट्स हे तो आपकी लॉटरी खुल सकती है। अगर आपके पास भी है यह एक रुपये का नोट तो आपको यह नोट लखपति बना सकता हे. जैसे की फोटो मे आप देख सकते हे यह कोई आम नोट नही हे ऐसे नोट आज बोहत कम ही बचे हे जिस वजह से पुराने नोट सिक्के इकठा करने वालो मे इसकी खासी मांग हे. अगर आपके पास ऐसे नोट होंगे तो आप पल भर मे लखपति बन जाएंगे।
भारत मे पहला एक रुपये का नोट 30 नवंबर 1917 को छापा गया था जिसपर किंग जॉर्ज का चित्र बना हुआ था। भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इसके बाद 1926, 1940, 1994, 2015 मे एक रुपये का नोट अलग अलग तरीके से सामना आया. वक्त के साथ 1 रुपये भी बदलता रहा. अगर आपके पास भी फोटो मे दिखने वाली नोट हे तो आप इससे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके पैसे कमा सकते हे.
आपको यह एंटीक या खास नोट के कुछ फोटो लेके वेबसाइट पर डालनी होगी। सब सही रहा तो लोग आपके नोट की बोली लगाएंगे और आप जो बोली सबसे ऊँची होगी उसे यह नोट बेच सकते हे. कही बार इन नोट की नीलामी लाखो तक जा सकती हे. इसके आलावा इस नोट को इंडियामार्ट में इन नोटों को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है।
इसके आलावा अगर आपके पास माता वैष्णो देवी के 5 और 10 सिक्के हैं तो आप उन्हें बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। साथ ही कही विशेष हस्तियों के लिए लिमिटेड सिक्के गवर्नमेट के द्वारा लाये जाते हे ऐसे सिक्के भी कीमती माने जाते हे. आप पुराने नोट, सिक्कों की नीलामी के लिए OLX पर जा सकते हैं। जिस ग्राहक को यह नोट खरीदना होगा वह आपका संपर्क करेगा फिर आप ग्राहको के साथ मोलभाव करके आप अपने सिक्के बेचकर बंपर कमाई कर सकते हैं.