Mega Daily News
Breaking News

Investment / खराब प्रोडक्ट बेचने पर अमेज़न पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया

खराब प्रोडक्ट बेचने पर अमेज़न पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया
Mega Daily News August 05, 2022 01:38 AM IST

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है और अब कस्टमर घर बैठे ही सामान ऑर्डर कर खरीददारी कर लेते हैं. लेकिन कभी-कभी डिलीवर होने वाले प्रोडक्ट में काफी शिकायतें भी मिलती हैं और कस्टमर्स को परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे ही प्रोडक्ट डिलीवर करने की वजह से सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी CCPA ने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. अमेजन ने बेकार क्वालिटी के प्रेशर कुकर (Pressure cookers) डिलीवर किए थे जो कि क्वालिटी स्टैंडर्ड पर खरे नहीं उतरते थे.

कंपनी पर एक लाख का जुर्माना

सीसीपीए ने अमेजन को निर्देश दिया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म से बेचे गए खराब क्वालिटी वाले 2,265 प्रेशर कुकर वापस मंगाए और कस्टमर्स का पैसा वापस करे, साथ ही उन्हें इस बारे में जानकारी मुहैया कराई जाए. सीसीपीए के आदेश के मुताबिक क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) और उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करते हुए प्रेशर कुकर की बिक्री की इजाजत देने के लिए अमेजन को एक लाख रुपये का जुर्माना भी चुकाना होगा.

क्यूसीओ के नोटिफिकेशन के बाद पता चला कि 2,265 ऐसे प्रेशर कुकर बेचे गए, जो जरूरी मानकों को पूरा नहीं करते थे. अमेजन ने इन प्रेशर कुकर की बिक्री के जरिये कुल 6,14,825.41 करोड़ रुपये की फीस जुटाई थी. अमेजन ने भी माना है कि उसने अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने वाले प्रेशर कुकर के लिए 'सेल्स कमीशन' फीस कमाई है. CCPA ने देखा कि जब Amazon अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड हर प्रोडक्ट की प्रत्येक बिक्री से कमाता है, तो वह इन प्रोडक्ट्स की बिक्री से होने वाली समस्याओं के मामले में खुद को अलग नहीं कर सकता है.

RELATED NEWS