Mega Daily News
Breaking News

Investment / अब आपको म‍िलेगा ईपीएफओ अकाउंट पर पहले से ज्‍यादा ब्‍याज

अब आपको म‍िलेगा ईपीएफओ अकाउंट पर पहले से ज्‍यादा ब्‍याज
Mega Daily News June 04, 2022 01:10 AM IST

अगर आप भी नौकरीपेशा है और हर महीने आपकी सैलरी से पीएफ कटता है तो यह खबर आपके लिए है. आप यद‍ि पीएफ पर म‍िलने वाले कम ब्‍याज से परेशान है तो आपकी यह श‍िकायत जल्‍द दूर होने वाली है. जी हां, एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के प्‍लान पर मुहर लगने के बाद आपको ईपीएफओ अकाउंट पर पहले से ज्‍यादा ब्‍याज म‍िलेगा.

प‍िछले 40 सालों में सबसे कम ब्‍याज दर

एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की तरफ से करोड़ों सब्सक्राइबर्स को गुड न्‍यूज देने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, ईपीएफओ ने अकाउंटहोल्‍डर्स को बेहतर ब्याज देने की कोश‍िश में बड़ा कदम उठाया है. आपको बता दें ईपीएफओ की तरफ से फ‍िलहाल पीएफ अकाउंटहोल्‍डर्स को 8.1 प्रत‍िशत का ब्‍याज द‍िया जा रहा है. यह प‍िछले 40 सालों में सबसे कम ब्‍याज दर है.

आने वाले सालों में बढ़ सकती है ब्‍याज दर

अब ईपीएफओ के नए कदम से आने वाले सालों में ब्‍याज दर बढ़ सकती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से फाइनेंश‍ियल ईयर 2020-21 के लिए 8.50 प्रत‍िशत ब्याज दर का ऐलान क‍िया गया था. लेकिन 2022 में मिलने वाली ब्याज दर में कमी आई है.

करोड़ों सब्सक्राइबर्स को फायदे की उम्‍मीद

सहयोगी वेबसाइट जी ब‍िजनेस (Zee Business) में प्रकाश‍ित एक्‍सक्‍लूस‍िव र‍िपोर्ट के आधार पर EPFO इक्विटी निवेश की सीमा को 15 प्रत‍िशत से बढ़ाकर 25 प्रत‍िशत करने जा रहा है. EPFO के इस कदम से करोड़ों सब्सक्राइबर्स को भव‍िष्‍य में फायदा मिलने की उम्मीद है. फाइनेंस इन्वेस्टमेंट कमेटी की तरफ से EPFO के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.

चरणबद्ध तरीके से होगा बदलाव

फाइनेंस इन्वेस्टमेंट कमेटी से पास हुए प्रस्‍ताव पर महीने के अंत में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की मीट‍िंग में मुहर लगने की उम्मीद है. आपको बता दें फ‍िलहाल EPFO का 15 प्रत‍िशत इक्विटी में और बाकी रकम Debt में निवेश होती है. लेकिन अब ईपीएफओ चरणबद्ध तरीके से 15 से 20 प्रत‍िशत और फिर 20 से 25 प्रत‍िशत की निवेश सीमा तय करने जा रहा है.

वित्‍त वर्ष 2022 के लिए PF पर मिलने वाली ब्‍याज दर 40 साल में सबसे कम (8.1 प्रत‍िशत) है. लेकिन इक्विटी निवेश में रिटर्न 14 प्रत‍िशत तक है. इक्विटी में शेयर बढ़ने से करोड़ों पीएफ सब्सक्राइबर्स को बेहतर ब्याज म‍िल सकेगा.

RELATED NEWS