Mega Daily News
Breaking News

Investment / मल्टीबैगर स्टॉक: इस शेयर ने दो साल में ही निवेशकों का पैसा कई गुना कर दिया

मल्टीबैगर स्टॉक: इस शेयर ने दो साल में ही निवेशकों का पैसा कई गुना कर दिया
Mega Daily News January 12, 2023 01:41 AM IST

शेयर बाजार में हजारों शेयरों में कारोबार होता है. इनमें कई शेयर तेजी दिखाते हैं तो कई शेयरों में गिरावट भी देखने को मिलती है. इसके अलावा बाजार में कई शेयर ऐसे भी मौजूद हैं जो लगातार अपने निवेशकों को बढ़िया पैसा कमाकर दे रहे हैं. इनमें से कई शेयरों ने निवेशकों का पैसा कई गुना कर दिया है. आज हम एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बात करने वाले हैं, जिसने दो साल में ही निवेशकों का पैसा कई गुणा कर दिया है.

ये है शेयर

इस कंपनी का नाम Agarwal Industrial Corporation है. इस कंपनी के शेयर में पिछले दो साल में ही काफी तेजी देखने को मिली है. एनएसई पर 1 जनवरी 2021 को इस कंपनी के शेयर का क्लोजिंग दाम दाम 103.75 रुपये था. वहीं धीरे-धीरे इस इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

शेयर में तेजी

वहीं जनवरी 2022 में ही Agarwal Industrial Corporation के शेयर का दाम 400 रुपये के पार हो गया. इसके बाद तो इस शेयर में शानदार तेजी आई और शेयर अप्रैल के महीने में 700 रुपये तक भी चला गया. हालांकि इसके बाद थोड़े टाम तक शेयर में गिरावट आई और शेयर फिर 450 रुपये के नीचे आ गया. लेकिन शेयर ने इसके बाद फिर तेजी दिखाई और 52 वीक हाई भी लगाया.

6 गुना कर दिया पैसा

इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 746.20 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 405 रुपये है. फिलहाल 11 जनवरी 2023 को शेयर ने एनएसई पर 605 रुपये की क्लोजिंग दी है. ऐसे में शेयर ने दो साल के भीतर ही निवेशकों का पैसा 6 गुना कर दिया है.

RELATED NEWS