Mega Daily News
Breaking News

Investment / LIC का प्रॉफिट 8334 करोड़ के पार, शेयर के है ये हाल

LIC का प्रॉफिट 8334 करोड़ के पार, शेयर के है ये हाल
Mega Daily News February 10, 2023 01:58 AM IST

देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC Result) ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को तीसरी तिमाही में अच्छा फायदा हुआ है. एलआईसी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कई गुना उछलकर 8,334.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 235 करोड़ रुपये था. वहीं, आज कंपनी के शेयर 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 613.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं. 

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शेयर बजार को दी सूचना में कहा कि उसकी शुद्ध प्रीमियम आय दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 1,11,787.6 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 इसी तिमाही में 97,620.34 करोड़ रुपये थी. हालांकि ये आंकड़े तुलनीय नहीं है क्योंकि उस समय एलआईसी सूचीबद्ध कंपनी नहीं थी.

निवेश से आय कितनी बढ़ी

एलआईसी की निवेश से आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 84,889 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 76,574.24 करोड़ रुपये थी.

कैसा है स्टॉक का हाल?

पिछले 5 कारोबारी दिनों में एलआईसी के शेयर 2.08 फीसदी की तेजी के साथ 613.50 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 14.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 

RELATED NEWS