पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आया है जिससे आप भारी मुनाफा कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम अपने ग्राहकों को बढ़िया रिर्टन दे रही हैं. ये म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) का दौर है और सभी उसी में निवेश करते हैं, लेकिन म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना जोखिम भरा होता है और पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना सुरक्षित है.
पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) स्कीम एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. इसमें आप अपने हिसाब से जितने समय के लिए चाहें निवेश कर सकते हैं. आप इसमें 1, 2 साल या फिर उससे भी ज्यादा समय के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं. इस योजना के तहत आपको हर तीन महीने पर ब्याज मिलेगा. हर तीमाही पर पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके खाते में ब्याज जमा किया जाएगा.
इस स्कीम पर ब्याज 5.8 फीसदी की दर से मिलेगा. केंद्र सरकार अपनी सेविंग स्कीम की दर को हर तीन महीने में तय करती है. आप इस स्कीम में लंबे समय तक निवेश करके लाखों जमा कर सकते हैं. इस स्कीम के माध्यम से आप लोन भी ले सकते हैं. अगर आप इस स्कीम में 12 किस्त जमा करते हैं तो इस बेसिस पर आप बैंकों से लोन ले सकते हैं. आपके खाते में जमा राशि का 50 प्रतिशत आपको लोन के रूप में मिल जाएगा.
रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) स्कीम में अगर आप हर एक महीने में 10,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करते तो 10 साल बाद आपको 16 लाख से भी ज्यादा रुपये मिलेंगे. 10 साल में आप 12 लाख रुपये का निवेश करेंगे. जब स्कीम की अवधि पूरी हो जाएगी तो आपको रिटर्न के तौर पर 4,26,476 रुपये मिलेंगें. इस तरह आपको 10 साल बाद कुल 16,26,476 रुपये मिलेंगे.