Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Sunday, 08 September 2024

Investment

एलआईसी की इस पॉलिसी में इन्वेस्ट करें और पाएं 27 लाख से ज्यादा, अधिक जानकारी के लिए इसे पूरा पढ़े

24 November 2022 01:34 AM Mega Daily News
पॉलिसी,रुपये,एलआईसी,स्कीम,निवेश,रिटर्न,खासियत,मिलता,ग्राहकों,जबरदस्त,स्कीम्स,jeevan,umang,policy,दूसरी,,invest,lic,get,27,lakhs,read,completely,information

एलआईसी में निवेश करने की सोच रहे ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. सिक्योर रिटर्न देने वाला एलआईसी समय समय पर ग्राहकों के लिए जबरदस्त स्कीम्स पेश करता रहता है. इसी क्रम में एलआईसी की एक खास स्कीम है -जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) जिसमें निवेश करने पर आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. इस स्कीम की कई जबरदस्त खासियत है. आइए जानते हैं इस शानदार पॉलिसी के बारे में.

जानिए क्या है उमंग पॉलिसी?

जीवन उमंग पॉलिसी में कई खासियत है. यह स्कीम कई मामलों में दूसरी स्कीम्स से अलग है. इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं. इतना ही नहीं, यह एक एंडोमेंट प्लान है. इसमें लाइफ कवर के साथ-साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम भी मिलती है. मैच्योरिटी पूरा होने के बाद फिक्स्ड इनकम हर साल आपके खाते में आएगी. दूसरी ओर पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके घरवालों और नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी. इस स्कीम की एक और खासियत यह है कि इसमें 100 साल तक का कवरेज मिलता है.

मिलेगी 27.60 लाख की रकम

- अगर इस पॉलिसी में आप हर महीने 1302 रुपये का प्रीमियम देते हैं, तो एक साल में ये रकम 15,298 रुपये की होती है.

- अगर इस पॉलिसी को 30 साल तक चलाया जाए तो रकम बढ़कर तकरीबन 4.58 लाख रुपये हो जाती है.

- आपके किए गए निवेश पर कंपनी आपको 31वें साल से 40 हजार हर साल का रिटर्न देना शुरू कर देती है.

- अगर आप 31 साल से 100 साल तक 40 हजार सालाना का रिटर्न लेते है आपको करीब 27.60 लाख रुपये की रकम मिल जाती है.

टर्म राइडर का भी फायदा

- इस पॉलिसी के तहत निवेशकों को एक और बड़ा फायदा मिलता है.

-इस पॉलिसी में निवेशक की दुर्घटना में मौत हो जाने या विकलांग होने पर टर्म राइडर लाभ भी मिलता है.

- इतना ही नहीं, बाजार जोखिम से इस पॉलिसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

- हाँ, लेकिन इस पॉलिसी पर एलआईसी के मुनाफे और घाटे का प्रभाव जरूर पड़ता है.

- इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इस पॉलिसी को लेने पर टैक्स की छूट भी मिलती है.

- अगर कोई जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) का कोई प्लान लेना चाहता है तो उसे कम से कम दो लाख रुपये का बीमा लेना होगा.  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News