हर कोई अपनी सैलरी या तनख्वा मे से कुछ पैसा बचाना चाह रहा होता हे. जिसे वह मुश्किल वक्त मे उयपोग मे ले सके चाहे वह फिर घर बनाना हो, या बीमारी या बच्चो के भविष्य को लेके। मगर आज के वक्त मे जहा महंगाई आसमान छू रही हे वैसे मे पैसे बचना मुश्किल बनता जा रहा हे. ऐसे मे पैसे बचाना एक मुश्किल काम हो गया हे मगर पैसे बचाना भी तो जरुरी हे तो इसके लिए कुछ उपाय लेके आये हे जिससे कुछ पैसे भविष्य के लिए बचाये जा सके. अगर आप की सैलरी कम हे और आप भी भविष्य के लिए बचन करना चाहते हे तो यह खबर सिर्फ आपके लिए हे.
निवेश करना जरुरी: आपकी सैलरी कितनी भी क्यों न हो आपको अपनी सैलरी का 10 से 30 प्रतिशत पैसा बचाना चाहिए। अगर आपकी सैलरी 20000 रही तो आपको हर महीने काम से काम 2000 से 6000 रुपये बचने चाहिए। इसके लिए रेकरिंग अकॉउंट, गोल्ड, सिल्वर या PPF अकाउंट मे पैसे जमा कर अच्छा रिटर्न पा सकते हे.
तनख्वा के हिसाब से महीने का बजट बना ले: पुरे महीने के खर्च का एक हिसाब लगा ले और उस हिसाब से पुरे महीने का बजट बनाये। कोशिश करे की यह बजट के अन्दर ही आपका खर्च ख़त्म हो. जिन चीजोंकी जरुरत न हो ऐसी चीजे खरीदने से बचे. इसके आलावा विशेष ऑफर्स पर ध्यान रखे, जिससे आप और पैसे बचा सकते हे. ऑनलाइन और ऑफलाइन चीजो पर कई ऑफर्स आते हैं, जिस पर ध्यान देना जरुरी हैं.
सैलरी से ज्यादा खर्चें नहीं करने चाहिए, क्रेडिट कार्ड का सोच समाज के इस्तेमाल करना चाहिए। अगर हर समय शॉपिंग करने की आदद हे तो उसे कम करनी चाहिए. अगर आप बिनजरूरी चीजे खरीद रहे हे तो काम की चीजे नही खरीद पायेंगे इस लिए पैसा सोच समज के लगाना चाहिए। आज बचाया हुआ पैसा कल जेक एक बडी रकम मे तब्दील होके आपके समक्ष आयेगा।