Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Sunday, 08 September 2024

Investment

एक सेविंग अकाउंट में कर सकते हैं कितने पैसे जमा?, यहां जानिए टैक्स के नए नियम

30 September 2022 05:59 PM Mega Daily News
अकाउंट,सेविंग,टैक्‍स,ब्याज,ब्‍याज,चुकाना,चाहिए,चार्ज,बैलेंस,googleadblock,टैक्स,होल्‍डर,टीडीएस,व्‍यक्ति,रुपये,much,money,deposited,savings,account,know,new,rules,tax

बैंक के नियमों के अनुसार, सेविंग अकाउंट (Saving Account) में पैसे जमा करने के लिए कोई सीमा नहीं है। वहीं बैंक पैसा जमा कराने पर कोई शुल्क नहीं चार्ज करता है। हालांकि जीरो बैलेंस खाते के आलावा सभी सेविंग बैंक अकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है। अगर अकाउंट में तय सीमा से कम पैसे रखते हैं तो बैंक की तरफ से चार्ज लिया जाता है।

ब्याज मिलने पर चुकाना होता है टैक्स

बैंक की तरफ से सेविंग अकाउंट पर ब्याज दिया जाता है। सेविंग अकाउंट पर जो ब्याज मिलता है उसपर अकाउंट होल्‍डर को टैक्‍स देना पड़ता है। बैंक की तरफ से 10 फीसदी टीडीएस ब्‍याज पर काटा जाता है। निवेश सलाहकार बलवंत जैन का कहना है कि ब्‍याज पर टैक्‍स चुकाना होता है, लेकिन क्‍स कटौती का लाभ ले सकते हैं। आयकर अधिनियम की धारा 80 TTA के मुताबिक, सभी व्‍यक्ति 10 हजार तक की टैक्‍स छूट प्राप्‍त कर सकते हैं। अगर ब्‍याज 10 हजार रुपये से कम बनता है तो टैक्‍स नहीं देना होगा।

वहीं सीनियर सिटीजन यानी 60 साल से ज्‍यादा उम्र के अकाउंट होल्‍डर को 50 हजार रुपये तक के ब्‍याज पर टैक्‍स नहीं चुकाना होता है। अगर आपकी कुल सालाना आमदनी में उस ब्याज को मिलाने के बाद भी, आपकी सालाना आमदनी इतनी नहीं होती कि उस पर टैक्स देनदारी बन सके तो आप ऐसे में फॉर्म 15 G जमा करके बैंक की तरफ से टीडीएस का रिफंड ले सकते हैं।

कितने अकाउंट होने चाहिए?

सेविंग अकाउंट खोलने की भी कोई सीमा निर्धारित नहीं है। यानी इस हिसाब से एक व्यक्ति जितने चाहे उतने खाते खोल सकते हैं। वहीं वित्‍तीय सलाहकारों की सलाह है कि एक व्‍यक्ति के पास तीन से ज्‍यादा बैंक खाते नहीं होने चाहिए।

इस बारे में वेल्‍थ क्रिएटर्स फाइनेंशियल एडवाइजर्स के को-फाउंडर विनित अय्यर का कहना है कि सभी परमानेंट इनकम के लिए एक बैंक खाता होना चाहिए। वहीं रोजमर्रा के खर्चे के लिए पति-पत्‍नी को एक संयुक्‍त खाता खुलवा लेना चाहिए। तीसरा खाता व्‍यक्तिगत खर्चों के लिए भी खोला जा सकता है। अय्यर का कहना है कि 3 से ज्यादा बैंक अकाउंट खोलने में कोई समझदारी नहीं है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News