Mega Daily News
Breaking News

Investment / क्या आपके भी लोन के लिए बैंक के चक्‍कर लगा-लगाकर जूते घीस गए है, तो यह खबर आपके लिए ही है

क्या आपके भी लोन के लिए बैंक के चक्‍कर लगा-लगाकर जूते घीस गए है, तो यह खबर आपके लिए ही है
Mega Daily News December 17, 2022 12:48 AM IST

क्‍या आप क‍िसी बैंक से लोन लेने की कोश‍िश कर रहे हैं और बैंक के चक्‍कर लगा-लगाकर परेशान हो गए हैं तो इस खबर से आपको जरूर राहत म‍िलेगी. जी हां, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की तरफ से बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को स‍िंपल बनाने के ल‍िए आदेश द‍िया गया है. वित्त मंत्री की तरफ से कहा गया क‍ि बैंक ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बैंक‍िंग ऑपरेशन को स‍िंपल बनाएं. इससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनसे जुड़ सकेंगे.

फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर ने बैठक में सुझाव द‍िया

केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री ने प‍िछले द‍िनों कहा क‍ि बैंकों को ग्राहकों की सुविधाओं पर ध्यान देना चाह‍िए. इससे लोन लेने वालों के ल‍िए प्रक्र‍िया आसान हो सकेगी. व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से बैंकों से यह भी कहा गया क‍ि लोन देने के मानक सही होने चाह‍िए. कुछ दिन पहले उद्योग प्रतिनिधियों और फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर के बीच हुई बैठक में यह सुझाव दिया गया.

इस दौरान न‍िर्मला सीतारमण ने सभी बड़े बैंकों से इसे अमल में लाने की बात कही. व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से द‍िए गए इस सुझाव का पालन करने से आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक समेत सभी बैंकों के ग्राहकों को फायदा म‍िलेगा. वित्त मंत्री ने यह भी कहा क‍ि बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों के अनुकूल बनाने की जरूरत है. आपको ग्राहकों की सुव‍िधाओं का ध्‍यान रखना होगा.

RELATED NEWS