Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Friday, 22 November 2024

Investment

खुशखबरी सोने के दाम में हुई भारी गिरावट: दिवाली पर लेना चाहते हैं सोना, तो नहीं मारना होगा मन

23 October 2022 01:53 AM Mega Daily News
प्योरिटी,रुपये,देखने,प्रति,गिरावट,ग्राम,सर्राफा,बाजार,गिरकर,धनतेरस,भारतीय,वहीं,चांदी,सस्ता,good,news,huge,drop,price,gold,want,take,diwali,kill,mind

अगर आप इस दिवाली सोना लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए है बेहद ही खुशखबरी। अक्सर कई लोग सोने के दाम देखकर अपना मन मार लेते हैं लेकिन अब मन मारने की जरूरत नहीं हैत्योहारों के मौसम में सोने-चांदी के आभूषणों की खरीददारी बड़े पैमाने पर की जाती है। लेकिन अब मन मारने की जरूरत नहीं है धनतेरस के दिन इन धातुओं से बनीं इन वस्तुओं को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।

कोविड महामारी के चलते पिछली दो दिवाली के दौरान सर्राफा बाजार उतना उछाल नहीं ले पाया था । हालांकि, इस बार स्थितियां बिल्कुल अलग हैं। धनतेरस के दिन खरीददारी के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावनाएं हैं। ऐसी स्थिति में भारतीय सर्राफा बाजार अगले दो दिनों में भारी उछाल मार सकता है। हालांकि, धनतेरस से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में कल के मुकाबले गिरावट देखने को मिली।

सोने -चांदी के रेट में गिरावट

भारतीय सर्राफा बाजार के लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटि वाला 10 ग्राम सोना गिरकर 50 हजार से नीचे आ गया है। वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 56 हजार से नीचे गिरकर 55 हजार पर पहुंच गई है।

शुद्धता शुक्रवार सुबह के दाम शुक्रवार शाम के दाम

सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 49855
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 49655
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 45667
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37391
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29165
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 55800

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम गिरकर 49655 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाले सोने में भी गिरावट देखने को मिली है। यह आज 45667 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम गिरकर 37391 रुपये पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड सस्ता होकर 29165 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट में कमी देखने को मिली है। यह आज 55800 रुपये की हो गई है।

सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम बदलाव होता है। ibjarates.com दोनों समय इन दामों को अपडेट करता है। 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 373 रुपये सस्ता हुआ। वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने में 372 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। 916 प्योरिटी वाला सोना 342 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 280 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 218 रुपये सस्ता हुआ है। उधर, एक किलो चांदी की कीमत में में सबसे ज्याजा गिरावट देखने को मिली है। इसके रेट में 467 रुपये की कमी देखने को मिली है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News