Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Investment

पीएनबी के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से घर बैठे ही लोन चुकाने की सुविधा मिलेगी

25 April 2022 08:42 AM Mega Daily News
ग्राहकों,ग्राहक,सुविधा,किश्त,आसानी,ट्रांसफर,पीएनबी,सकेंगे,पेमेंट,करें,खुशखबरी,पंजाब,नेशनल,punjab,national,good,news,customers,pnb,get,facility,repay,loan,easily,c

अगर आप भी पीएनबी के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधा शुरू की है. बैंक ने अपने ग्राहकों के हितों को देखते हुए लोन की EMI देने का तरीका को बेहद आसान कर दिया है. अब पीएनबी के ग्राहकों को लोन की किश्त जमा करने के लिए यहां-वहां नहीं जाना होगा. अब ग्राहक आसानी से घर बैठे ही लोन चुका सकेंगे.

दरअसल, बैंक ने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है. अब ग्राहक गूगल पे (Google Pay), पेटीएम (Paytm) और फोन पे (Phone Pe) के जरिए भी लोन चुका सकते हैं. 

पहले चेक से होते थे पेमेंट 

गौरतलब है कि पहले ग्राहकों को लोन की किश्त चुकाने के लिए बैंक चेक देना पड़ता था. ग्राहक इस चेक को लेकर बैंक जाते थे. हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिजनेस पर दी गई जनक्री के अनुसार, अब PNB ने नई सुविधा शुरू कर लोन की किश्त चुकाना बेहद आसान कर दिया है. यानी अब आप आसानी से UPI के जरिए आप अपनी EMIs का भुगतान कर सकते हैं.

जानिए कैसे कर सकते हैं पेमेंट

इसके लिए आप UPI ऐप के द्वारा 'Fetch and Pay Solution' ऑप्शन से VALIDATE पर क्लिक करें.

- ऐसे आपके पैसे गलत खाते में ट्रांसफर नहीं होंगे.

- इसके बाद पैसा ट्रांसफर करने के लिए आप अपने लोन अकाउंट को सिलेक्ट करें.

- इसके वेरीफाई होने पर आप आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे.

- UPI के बढ़ते क्रेज के चलते PNB ने भी इस सुविधा की शुरुआत की है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News